लखनऊ। फिल्म स्टार रजनीकांत (Rajinikanth ) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। रजनीकांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से भी मुलाकात करेंगे। वह इन दिनों लखनऊ में हैं। वह अपने साथियों के साथ लखनऊ में फिल्म जेलर भी देखेंगे।
शुक्रवार को यूपी पहुंचे रजनीकांत (Rajinikanth ) लखनऊ में रुके हैं। होटल ताज में रुके रजनीकांत ने मीडिया से बात करते हुए ये भी कहा कि उन्हें लखनऊ में बहुत अच्छा लग रहा है। उन्हें यहां बहुत मजा आ रहा है। जल्द ही रजनीकांत (Rajinikanth ) सीएम योगी से मिलेंगे और उन्हें फिल्म दिखाएंगे।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या के दौरे पर हैं। शनिवार शाम सीएम अयोध्या से लौटेंगे। माना जा रहा है कि जेलर फिल्म राज्य में टैक्स फ्री हो सकती है।
यूपी पहुंचे ‘जेलर’, सीएम योगी संग फिल्म देखेंगे रजनीकांत
फिल्म जेलर की बात करें तो इस फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ने देशभर में धमाल मचा दिया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई है और एक हफ्ते में फिल्म ने करोड़ों की कमाई कर ली है।