Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजा भैया से रजनीकांत से की मुलाक़ात, बोले- वो देश के सबसे बड़े महानायक

Rajinikanth met Raja Bhaiya

Rajinikanth met Raja Bhaiya

लखनऊ। फिल्म अभिनेता रजनीकांत (Rajinikanth) इन दिनों यूपी में हैं जहां वह कई राजनेताओं से मुलाकात करने के साथ ही आध्यात्मिक पर्यटन कर रहे हैं।

सोमवार को उन्होंने लखनऊ में जनसत्ता दल के नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) से मुलाकात की।

राजा भैया (Raja Bhaiya) ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की और कहा कि वह रामायण में ‘थलाइवा’ का स्वागत करने का सौभाग्य मिला। वे देश के सबसे बड़े महानायक हैं लेकिन केवल फिल्म जगत में ही नहीं अध्यात्म और भक्ति के क्षेत्र में भी वे उन्नत अवस्था में हैं। उन्हें बाबा विश्वनाथ की विभूति, दिनकर जी की रश्मिरथी और गोमुख का गंगाजल सादर भेंट किया।

सीएम योगी से मिले सुपरस्टार रजनीकांत, गाड़ी से उतरते ही छुए पैर

राजा भैया ने रजनीकांत (Rajinikanth) के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर भी ट्वीट की।

Exit mobile version