नई दिल्ली| बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव के हाथ में इस समय काफी फिल्में हैं। ‘लूडो’, ‘रूही-अफजा’ और ‘छलांग’ में वह आने वाले दिनों में नजर आएंगे। रूही-अफजा में राजकुमार के साथ जाह्नवी कपूर हैं, जबकि लूडो मल्टीस्टारर है, जिसमें अभिषेक बच्चन, फातिमा सना शेख, आदित्य राय कपूर भी दिखेंगे।
वहीं राजकुमार राव प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘द व्हाइट टाइगर’ में पहली बार एकसाथ नजर आएंगे। 2019 में राव की फिल्म ‘मेड इन चाइना’ रिलीज हुई थी, जो खास नहीं चली. बरसों से अटकी उनकी उनकी फिल्म ‘शिमला मिर्ची’ पिछले साल कब आई, कब गई किसी को पता नहीं चला। इसी बीच राजकुमार राव ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में वह खुद को एक बाथरूम सिंगर मानते हैं। हालांकि वह एक दिन बाथरूम के बाहर गाने का सपना देख रहे हैं।
अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत केस में की CBI जांच की मांग
अपने इंस्टाग्राम साझा की गई इस तस्वी में वह सूट पहने बाथटब पर बैठकर हैंडशॉवर को माइक की तरह पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, “मैं गाने का अभ्यास कर रहा हूं, पर एक दिन बाथरूम के बाहर भी गाउंगा। हैशटैगबथरूमसिंगर।”
हाल ही में अभिनेता राजकुमार राव और उनकी गर्लफ्रेंड अभिनेत्री पत्रलेखा के साथ शतरंज खेलते दिखाई दिए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में राजकुमार ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया था। उनकी अलगी फिल्म तेलुगू फिल्म ‘हिट’ का हिंदी रीमेक होगी। इसमें राजकुमार का दमदार रोल देखने मिलेगा। यह थ्रिलर होगी। ‘हिट’ का निर्देशन सैलेश कोलानू ने किया था। हिंदी रीमेक को भी वही डायरेक्ट करेंगे।
30 साल की शादीशुदा महिला के पेट में हुआ दर्द, डॉक्टरों ने चेक किया तो पता चला वो तो मर्द है
फिलहाल फिल्म प्री प्रोडक्शन स्टेज पर है। उम्मीद है कि 2021 में रिलीज होगी। ‘हिट’ को दिल राजू और कुलदीप राठौर प्रोड्यूस कर रहे हैं। ‘हिट’ साउथ की सुपर’हिट’ फिल्मों में से है और उम्मीद है कि इसका हिंदी रीमेक भी दर्शकों को पसंद आएगा। राजकुमार राव के साथ फिल्म में अभिनेत्री कौन होगी इसकी फिलहाल घोषणा बाकी है।