Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजमाता माधवी राजे पंचतत्व में विलीन, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी मां को मुखाग्नि

Madhavi Raje

Madhavi Raje

ग्वालियर। सिंधिया राजघराने की राजमाता व ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन हो गया था। आज यानी गुरुवार को ग्वालियर में माधवी (Madhavi Raje) पंचतत्व में विलीन हो गई। जहां सिंधिया राजघराने के साथ राजनीतिक जगत की तमाम हस्तियां मौजूद रहीं। वहीं नेपाल, कश्मीर और गायकवाड़ राजघराने के साथ ही कई बड़ी हस्तियां श्रद्धांजलि देने पहुंची हैं।

बता दें, बुधवार सुबह राजमाता माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje) ने दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली थी। दिल्ली स्थित सिंधिया के घर में बीती शाम राजमाता का पार्थिव शरीर रखा गया था, जहां अंतिम दर्शन के लिए कई हस्तियां पहुंची थी। वहीं, गुरुवार को उनकी पार्थिव देह एमपी के ग्वालियर लाई गई, जहां रानी महल में दो घंटे के लिए पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। बता दें कि उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मां को मुखाग्नि दी।

इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी ने भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje) के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत दुखी होने वाला दिन है, व्यथित होने वाला दिन है। राजमाता जी हमारे बीच में नहीं रहीं, वह बहुत ही व्यवहार कुशल रही हैं। उन्होंने कैलाश वासी माधवराव सिंधिया के जिस-जिस से संबंध रहे हैं, उन्होंने उन सब से संबंध निभाये हैं। सिंधिया परिवार की सबसे वरिष्ठ सदस्य होने के नाते उनका जाना सिंधिया परिवार और ग्वालियर चंबल अंचल के लिए अपूरणीय क्षति है।

राजसी परंपरा के अनुसार होगा राजमाता का अंतिम संस्कार, कई वीआईपी होंगे शामिल

ग्वालियर पहुंचे मध्यप्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने कहा, राजमाता जी का यूं जाना ग्वालियर और सिंधिया परिवार ही नहीं प्रदेश के लिए एक छति है। इस दुखी की घड़ी में हम सिंधिया परिवार के सहभागी हैं। मैं श्रद्धांजलि देने आया हूं, मां का जाना किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत ही दुखद होता है। हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता का निधन हुआ है। राजमाता का निधन हुआ है, यह बहुत दुख की घड़ी है। हम सिंधिया परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में सहभागी हैं।

मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धा सुमन अर्पित करने। उन्होंने कहा, अपूरणीय क्षति है। राजमाता का यूं जाना, राजमाता का विशेष प्रभाव और इस समूचे अंचल में हमेशा से रहा है। एक लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हुआ है। उनका हम सबको छोड़कर जाना दुखद है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सिंधिया जी को इस दुख को सहन करने की शक्ति मिले।

सीएम मोहन यादव ने राजमाता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, हमारे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता जी का दुखद निधन हुआ है। मैं अपनी और मध्यप्रदेश सरकार की ओर से शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। परमपिता परमेश्वर से कामना करता हूं कि महाकाल बाबा उनको मोक्ष प्रदान करें।

Exit mobile version