Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजनाथ का कांग्रेस पर हमला, बोले- खुलासा कर दूंगा, तो चेहरा दिखाना मुश्किल हो जाएगा

rajnath singh

राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को पटना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। राजनाथ ने चीन पर कांग्रेस को कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सेना के जवानों के पराक्रम पर सवाल उठाया जा रहा है।

कहा जा रहा है कि चीन ने 1200 वर्ग किमी जमीन पर कब्जा कर लिया। कांग्रेस को जवाब देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं खुलासा कर दूंगा, तो चेहरा दिखाना मुश्किल हो जाएगा।

भाजपा-आरएसएस समाज को जोड़ने नहीं, तोड़ने का करते हैं काम : अखिलेश

जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं द्वारा हमारी सेना के जवानों के शौर्य और पराक्रम पर सवाल उठाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि चीन ने 1200 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा कर लिया। मैं खुलासा कर दूंगा तो चेहरा दिखाना मुश्किल हो जाएगा। राजनाथ ने कहा कि 1962 से अब तक का इतिहास उठाकर देख लीजिए। रक्षा मंत्री होने के नाते मैं सीना ठोककर कहना चाहता हूं सेना के जवानों ने जो शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है उससे देश का मस्तक गर्व से ऊंचा हो गया।

राजनाथ सिंह ने कहा कि पुलवामा की घटना के बाद ये लोग तरह तरह की बातें कर रहे थे। पाकिस्तान की असेंबली में खड़े होकर वहां का मंत्री कह रहा है कि पुलवामा की घटना वहां की सरकार की शह पर हुई। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि वे अब क्यों नहीं बोलते? वे चुप क्यों हैं?

Exit mobile version