देश के रक्षामंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह आज एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र आए हैं। वे पूर्व सीएम कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। इसके पहले उन्होंने चौक फ्लाईओवर समेत 180 विकास कार्य योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
2.2 किलोमीटर लंबे चौक फ्लाईओवर से करीब 7 बड़े इलाके के लोगों को आवागमन में आसानी होगी। कुल 1700 करोड़ की योजनाओं की सौगात रक्षामंत्री ने दी है। राजनाथ सिंह लखनऊ में आज 4 घंटे के करीब रहेंगे।
राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की। कहा, अगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होते तो शायद मैं लखनऊ में इतना काम न कर पाता। इस पूरे विकास का श्रेय सभी को जाता है सिर्फ मुझे नही जाता। होल्डिंग को लेकर उन्होंने बोला कि यह संसदीय क्षेत्र अटल बिहारी वाजपेयी का रहा है इसलिए होल्डिंग में उनकी फोटो सबसे ऊपर हो ऐसी में सभी कामना करता हूं। विरोधियों के मुंह से एक शब्द नही निकल रहे विकास को लेकर।
कभी कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि यूपी में ब्रह्मोस मिसाइल मिलेगा। मैंने अनुमान नहीं लगाया था कि कितने लोगों को रोजगार मिलेगा। लेकिन मुख्यमंत्री जी ने हिसाब किताब कर लिया है कि पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
अमित शाह ने गर्भवती महिलाओं के लिए ‘लड्डू वितरण योजना’ का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री से कहा कि एक रुपए की लीज पर ढाई सौ एकड़ जमीन चाहिए। प्रधानमंत्री ने केरल और यूपी में डिफेंस कॉरिडोर बनाया है। तब सीएम ने कहा कि एक माह के भीतर हो जाएगा।
लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आम जनमानस सुविधाओं 10.97 लाख के अंतर्गत गांधी सेतु से अंबेडकर सेतु रिवर फ्रंट, झंडेवाला पार्क, बेगम हजरतगंज पार्क, कारगिल शहीद पार्क, झंडीवाला पार्क लालबाग, हुसैनाबाद घंटाघर सहित 6 पार्कों में 22 फ्री वाई-फाई जोन स्थापित किए गए हैं। इनका लोकार्पण किया जाना है।