Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजनाथ ने ई-छावनी पोर्टल एवं मोबाइल एप का किया शुभारंभ

rajnath singh

राजनाथ ने ई-छावनी पोर्टल किया शुभारंभ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को एक ई-छावनी पोर्टल की शुरुआत की जो देशभर के 62 छावनी बोर्डों के निवासियों को नगरपालिका संबंधी सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करेगा।

इस मौके पर सिंह ने कहा कि इस पोर्टल की मदद से, लोग व्यापार लाइसेंस जैसे सरकारी दस्तावेज प्राप्त कर सकेंगे और पानी के कनेक्शन जैसी सेवाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे।

रक्षा छावनी क्षेत्र में स्वास्थ्य, स्वच्छता, प्राथमिक शिक्षा आदि सार्वजनिक सेवाएं संबंधित छावनी बोर्ड द्वारा प्रदान की जाती हैं, जो रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एक नागरिक प्रशासन निकाय है। मंत्री ने कहा कि मुझे भलीभांति पता है कि छावनी बोर्ड में रहने वाले लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

आजादी के बाद भारत में पहली बार महिला कैदी को फांसी, तैयारी शुरू

आप घर बैठे अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं और इस पोर्टल की मदद से इनका समाधान पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सच यह है कि हमारी सरकार पूरी व्यवस्था को नागरिक-हितैषी बनाना चाहती है।

Exit mobile version