पटना। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भोजपुर जिले की एक जनसभा में भाजपा और जदयू की जोड़ी सचिन-सहवाग की तरह सलामी जोड़ी तुलना की है, इसलिए इस जोड़ी को खारिज मत कीजिए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने, सुशील मोदी ने ये काम किया, ये नहीं किया। लेकिन कोई नहीं कह सकता कि उनपर भ्रष्टाचार का कोई दाग लगा है।
राजनाथ सिंह ने बिहार के कहलगांव में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के 25 लाख लोग आयुष्मान भारत स्कीम का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि एक दिन ऐसा आएगा जब राज्य के सभी लोग इस योजना का लाभ उठाएंगे।
इसके अलावा राजनाथ सिंह ने सभी विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि लालटेन फूट गई है और तेल बह गया है। अब ना पंजा चलेगा और ना उनका कोई खेल चलेगा। वहीं भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार में रैली के दौरान कहा कि 2014 से पहले कोई अपना रिपोर्ट कार्ड पेश नहीं करता था।
बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को पुलिस ने 48 घंटे की रिमांड पर लिया
सार्वजनिक सभाओं में लोगों को अपनी जाति के बारे में बात करने की आदत थी और मतदाताओं से उनकी जाति और क्षेत्र के आधार पर वोट डालने की बात कहा करते थे। लेकिन 2014 में नरेंद्र मोदी ने भारत की राजनीति की परिभाषा को बदला था।
उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी के पोस्टर में लालू नहीं दिखाई दे रहे हैं। मोदी जी की राजनीति ने लोगों को इतना जागरुक कर दिया है कि बेटा अपने ही पिता को पोस्टरों से हटा रहा है। जेपी नड्डा ने कहा कि तेजस्वी जानते हैं कि अगर वो लालू का फोटो पोस्टर में लगाएंगे तो वो लालटेन युग की याद दिलाता है लेकिन जब हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की बात करेंगे तो एलईडी युग तो वो एलईडी युग को दिलाता है।