नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रविवार को केंद्र शासित प्रदेश के लद्दाख के लेह में जवानों संग होली मनाई। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को विश्व के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में जवानों के साथ होली मनाने के लिए पहुंचने वाले थे। लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें सियाचिन का दौरा टालना पड़ा। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रक्षा मंत्री ने लेह में ‘हॉल ऑफ फेम’ पर देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि पांच साल पहले जब रक्षा मंत्रालय का दायित्व मुझे मिला था, तो उसी दिन ही मैंने प्लान किया और मेरा पहला दौरा सियाचिन का था। आज मौसम खराब होने के कारण सियाचिन जाना संभव नहीं हो पाया। इसलिए वहां तैनात सभी सैनिकों को यहीं लेह से होली की शुभकामनाएं देता हूं।
गुजिया, कचौड़ी, ठंडाई…., नए मंदिर में पहली बार होली खेलेंगे रामलला
रक्षा मंत्री (Rajnath Singh) ने कहा कि मैं अनेक अवसरों पर अपने जवानों से मिलता रहता हूं। लेकिन होली के अवसर पर आप लोगों से मिलना और आपके साथ होली खेलना, मेरे लिए सबसे सुखद क्षणों में से एक है।
‘होली का पर्व मनाने मैं अपने परिवार के बीच आया हूं’
उन्होंने (Rajnath Singh) कहा कि उत्सव और त्यौहार मनाने का आनंद अपनों के बीच ही आता है। भारत तो पर्व और त्योहारों का देश है। होली, दीपावली, ईद, क्रिसमस जैसे अनेक त्योहारों के समय लोग चाहे जहां कहीं भी रहें, लेकिन इस समय अपने परिवार वालों के बीच लौटते हैं। अपने परिवार वालों के साथ खुशियां बांटते हैं। वही खुशियां बांटने और होली का पर्व मनाने मैं अपने परिवार के बीच आया हूं। मैं अपने परिवार वालों के साथ रंग खेलने आया हूं।