देश के पूर्व रक्षा मंत्री व कद्दावार नेता जसवंत सिंह का 82 साल की उम्र में आज निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे। जसवंत सिंह एनडीए की अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे थे। वाजपेयी जी की सरकार में जसवंत सिंह ने विदेश, रक्षा और वित्त जैसे बड़े मंत्रालय का काम संभाला।
देश के पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का जन्म 3 जनवरी सन् 1938 को राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक गांव में हुआ था। शुरुआती जीवन में वह सेना में भी रहे। साल 1957 से लेकर 1966 तक जसवंत भारतीय सेना में रहे। इसके बाद वे राजनीति में आ गए। हालांकि यहां उन्हें शुरुआत में ज्यादा सफलता नहीं मिली। 80 के दशक में उन्हें राज्यसभा के लिए चुना गया।
पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। राजनाथ दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया और उसमें लिखा, ‘श्री जसवंत सिंह जी को राष्ट्र के लिए उनके द्वारा किए गए काम को लेकर याद किया जाएगा। राजस्थान में बीजेपी की स्ट्रेंथ को बढ़ाने में उनका अहम योगदान रहा। उनके परिवार को मेरी ओर से संवेदनाएं। ओम शांति।’
Former Union Minister Jaswant Singh passed away today.
Defence Minister Rajnath Singh condoles the demise of the former minister. pic.twitter.com/39YWHoSj7p
— ANI (@ANI) September 27, 2020
Deeply pained by the passing away of veteran BJP leader & former Minister, Shri Jaswant Singh ji. He served the nation in several capacities including the charge of Raksha Mantri. He distinguished himself as an effective Minister and Parliamentarian.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 27, 2020
बीजेपी नेता उमा भारती कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
भाजपा नेता राम माधव ने भी जसवंत सिंह के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- श्री जसवंत सिंह एक विद्वान नेता थे, जो महान ऐश्वर्य, सत्यनिष्ठा और विश्वसनीयता के थे। वाजपेयी सरकार में विदेश मंत्री रक्षा मंत्री के रूप में खुद के लिए एक पहटान बनाई। एक शानदार अतीत युग के एक और गतिरोध का अंत। मानवेंद्र एवं परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।