Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजनाथ सिंह ने आर आर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवायी

Rajnath Singh

Rajnath Singh

नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को सेना के रिसर्च एंड रैफरल (आर आर) अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवायी है। वैक्सीन लगवाने के बाद इसकी जानकारी श्री सिंह ने ट्वीट कर खुद दी है। उन्होंने वैक्सीन लगवाते हुए अपनी फोटो भी साझा की है।

यूपी पंचायत चुनाव : आरक्षण सूची जारी, जानें क्या होगी खर्च की लिमिट?

उन्होंने कहा कि मुझे आज आर आर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गयी। इस टीकाकरण अभियान से देश को कोराेना मुक्त बनाने का संकल्प मजबूत हुआ है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसे लगवाने की प्रक्रिया भी सरल है।

एक अन्य टि्वट में उन्होंने लिखा कि मैं देश के डाक्टरों और वैज्ञानिकों के प्रयासों को सलाम करता हूं जिन्होंने बहुत कम समय में वैक्सीन विकसित कर ली है। मैं टीका लगाने के लिए आर आर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद करता हूं। मैं सभी योग्य लोगों से टीका लगवाने का अनुरोध करता हूं जिससे कि देश कोरोना मुक्त हो सके।

बता दें कि देश में गत एक मार्च से कोरोना टीकाकरण का दूसरा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में 60 वर्ष से अधिक उम्र तथा सहरोगों से पीड़ित 45 वर्ष से उपर की आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

 

Exit mobile version