Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रक्षामंत्री ने लोकसभी में छोड़ दी आगे की कुर्सी, इस बार पर हो गए नाराज

Rajnath Singh

Rajnath Singh

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) में शुक्रवार को बारहवें दिन मणिपुर मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी है। गुरुवार को लोकसभा में दिल्ली सर्विस बिल को पेश कर दिया गया है। लोकसभा (Lok Sabha) में दिल्ली सर्विस बिल को पेश करते समय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला था। इस बीच इस बिल को आज राज्यसभा में भी पेश किया जा सकता है।

रक्षामंत्री (Rajnath Singh) ने लोकसभा में छोड़ दी आगे की कुर्सी

लोकसभा में बिल पर बात रखते समय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) नाराज हो गए। राजनाथ सिंह बिल पर बात रखने ही वाले थे कि विपक्षी सांसदों ने हंगामा कर दिया। इससे नाराज होकर राजनाथ सिंह आगे की कुर्सी छोड़कर पीछे चले गए। रक्षा मंत्री ने कहा कि महोदय ऐसी स्थिति में मेरी तरफ से विचार किया जाना संभव नहीं है। मैं यहां नहीं बोल सकता हूं।

राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

राज्यसभा 7 अगस्त को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सदन में आज भी भारी हंगामा हुआ। राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने नियम 176 के तहत राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर चर्चा की मांग की। सांसदों ने सदन में राजस्थान पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी की।

Exit mobile version