Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजनाथ सिंह बोले – राज्यसभा से पास कृषि बिल ‘आत्मनिर्भर कृषि’ की मजबूत नींव रखेगा

राज्यसभा से कृषि बिल पास Agriculture bill passed from Rajya Sabha

राज्यसभा से कृषि बिल पास

नई दिल्ली। राज्यसभा में विपक्ष के लगातार भारी विरोध के बीच कृषि से संबंधित दो विधेयक रविवार को पारित कर दिया गया। कृषि बिल पास होने पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज राज्यसभा में दो ऐतिहासिक कृषि विधेयकों के पारित होने के साथ, भारत ने ‘आत्मनिर्भर कृषि’ की मजबूत नींव रखी है। अब विकास का नया इतिहास लिखा जाएगा।

भारत में लोकप्रियता के मामले में सबसे आगे निकल गए हैं एमएस धोनी

बता दें कि राज्यसभा में आज कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 पारित किया गया।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि बड़े ही हर्ष का विषय है कि राज्यसभा में पारित होने के बाद कृषि क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने में सक्षम दो विधेयकों, किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक और किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा समझौता विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गई है।

आईपीएल के आगाज मैच में मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या ने जड़े बैक-टू-बैक छक्के

उन्होंने कहा कि इन दोनों विधेयकों के पारित होने में न केवल भारत की खाद्य सुरक्षा मजबूत होगी बल्कि किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में भी यह एक बड़ा प्रभावी कदम सिद्ध होगा। इस अभूतपूर्व कृषि सुधार के लिए मैं प्रधानमंत्री का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए कृषि मंत्री को धन्यवाद देता हूं।

एमएस धोनी की क्रिकेट के मैदान पर वापसी पर पत्नी साक्षी ने जाहिर की खुशी

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के दिशा निर्देशन में आज ‘आत्मनिर्भर कृषि’ की मजबूत नींव रख दी गई है। संसद में इन दोनों विधायकों के पारित हो जाने के बाद कृषि क्षेत्र में वृद्धि और विकास का एक नया इतिहास लिखा जाएगा।

Exit mobile version