Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजनाथ सिंह बोले-आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करेगी नई शिक्षा नीति

नई शिक्षा नीति New education policy

नई शिक्षा नीति

नई दिल्ली । केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति कौशल के आधार पर ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने के देश के संकल्प को पूरा करेगी।

श्री सिंह खेल और युवा मामलों के मंत्रालय द्वारा नयी शिक्षा नीति 2020 पर आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश में युवाओं की बड़ी संख्या है और भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक हैं। युवा हमारी वह ताकत हैं, जिनकी मदद से हम बड़ा से बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं।

90 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवरी की सेवा फ्लिपकार्ट ने शुरू की, त्योहारी सेल पर मिल सकती है छूट

उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली ऐसी नीति है जिसमें ढाई लाख ग्राम पंचायतों, 6600 ब्लाकों और 676 जिलों की भागीदारी रही है। यह बड़ी संख्या में शिक्षकों, शिक्षाविदों, अभिभावकों और अन्य नागरिकों द्वारा दिए गए दो लाख से अधिक सुझावों को ध्यान में रखकर तैयार की गयी है। उन्होंने कहा कि एक कहावत है, कि ज़िंदगी सुधारनी है, तो व्यवसाय में निवेश करना चाहिए, पर पीढ़ियां सुधारनी हैं, तो शिक्षा में निवेश करना चाहिए। मैं समझता हूं कि यह नीति, हमारे देश भर के प्रबुद्ध जनों द्वारा किए गए, वैचारिक निवेश का प्रतिफलन है। यह सही मायनों में एक ‘राष्ट्रीय’ नीति है। इसका लागू होना शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक एवं दूरदृष्टि वाली शुरुआत है।

घरेलू ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील ने रोबोट के माध्यम से डिलीवरी का परीक्षण किया शुरू

उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि सभी के सहयोग से पूरी शिक्षा व्यवस्था ऊर्जावान और समर्थ बनेगी तथा कौशल के आधार पर ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने का जो संकल्प लिया गया है वह इस ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ के द्वारा प्रभावी ढंग से पूरा होगा।

Exit mobile version