Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजनाथ सिंह ने किया कल्याण सिंह की मूर्ति का अनावरण, बोले- मेरे बड़े भाई जैसे थे वो

Rajnath Singh

Rajnath Singh

लखनऊ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय के सामने बने झंडी पार्क की भूमिगत पार्किंग के प्रवेश द्वार पर लगाई गई है। यह शहर की दूसरी प्रतिमा है जो इस साल पर्किंग स्थल पर लगाई गई है।

प्रतिमा के अनावरण के बाद रक्षामंत्री ने अपने भाषण में कहा कि हमारा और उनका रिश्ता बड़े बाई और छोटे भाई का रहा और मुझे उनका अत्यधिक स्नेह प्राप्त हुआ। 1977 में वो स्वास्थ्य मंत्री थे और स्वास्थ्य मंत्री के रूप उन्होंने जिस प्रकार से भूमिका निभाई थी तो उस समय मंत्रिमंडल में सर्वाधिक लोकप्रिय मंत्री अगर कोई था तो वो थे।

यह प्रतिमा 12 फिट ऊंची है और कांसे की बनी है। इसका वजन 12 कुंतल है। शनिवार देर रात तक प्रतिमा को लगाने का काम चलता रहा, क्योंकि बीती 24 अगस्त हो ही जगह तय हो पाई। एक सप्ताह पहले गोमतीनगर के 1090 चौराहे के पास प्रतिमा लगाने के लिए स्थान चिन्हित किया गया, मगर बात नहीं बनी।

इसके बाद हजरतगंज की जनपथ मार्केट के त्रिलोकनाथ रोड की ओर वाले गेट के किनारे प्रतिमा लगाने का स्थान चिह्नित किया गया, मगर वहां पर व्यापारियों ने विरोध कर दिया।

किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, गर्रा से निकाले गए आठ शव

अब भी दबी जुबान में यह चर्चा है प्रतिमा स्थल का चुनाव सही नहीं है। जहां पर प्रतिमा लगी है, उसके नीचे नाला है और सड़क के पास ही है। ऐसे में वहां पर भी लोग आयोजन को लेकर एकत्र होंगे तो सड़क जाम हो जाएगी। यह भी कहा जा रहा कि प्रतिमा लगने के बाद वहां पर लोग जीपीओ की तरह धरना स्थल न बना लें।

Exit mobile version