Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान के राजपाल कलराज ने देवरिया में किया 32 परियोजनाओं का लोकार्पण

kalraj mishra

kalraj mishra

राजस्थान के राज्यपाल एवं देवरिया के पूर्व सांसद कलराज मिश्र ने अपने कार्यकाल में शुरू हुयी 32 परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया जिसमें देवरिया की 149.472 लाख रूपये की 21 परियोजनायें तथा इस संसदीय क्षेत्र में शामिल कुशीनगर जिले की फाजिलनगर और तमकुही विधानसभा की 90.67 लाख रूपये की 11 परियोजनायें शामिल है।

इस अवसर पर श्री मिश्र ने कहा कि देवरिया से उनका अटूट लगाव है। यह जिला चतुर्थिक विकास की दिशा में कैसे आगे बढे, इसके लिये सभी को मिल कर कार्य करने की जरुरत है। इसके सर्वागीण विकास के लिये वह सदैव प्रयासरत रहे हैं और उस कड़ी को मौजूदा सांसद सदर डा रमापति राम त्रिपाठी भी आगे बढाने का कार्य कर रहे है।

पुलिस टीम पर पथराव करने के मामले में 30 नामजद समेत 150 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उन्होंने देवरिया में मेडिकल कालेज के निर्माण से लेकर अन्य क्षेत्रों में हुए विकास एवं उपलब्धियों को प्रमुखता से रखा। उन्होने कहा कि देवरिया देव व बीर भूमि है। ऐसा विकास हो कि यह जिला हिन्दुस्तान में ही नहीं दुनिया का आर्कषण का केन्द्र बने।

इस मौके पर डा त्रिपाठी ने कहा कि श्री मिश्र द्वारा देवरिया जिले के विकास के लिये जो प्रयास किया गया तथा जो विकास उचाईयां स्थापित की गयी, उसका अनुकरण करते हुए जिले के विकास के लिये प्रयासरत रहेंगे तथा इसके लिये महामहिम का सहयोग व मार्गदर्शन भी लिया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी अमित किशोर ने वर्ष 2014-15 से वर्ष 2018-19 तक के सासंद निधि के स्वीकृत व पूर्ण कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया।

यूपी विधान परिषद चुनाव: अहमद हसन और राजेन्द्र चौधरी ने किया नामांकन

इसी क्रम में जिलाधिकारी कुशीनगर एस राज लिंगम ने फाजिलनगर और तमकुहीराज विधानसभाओं में श्री मिश्र के कार्यावधि में स्वीकृत/लोकार्पित कार्य परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

Exit mobile version