पीलीभीत| फिल्म सिटी की मांग पीलीभीत मे उठाने की मांग करने वाले हास्य फिल्म अभिनेता राजपाल यादव अपनी एक प्रस्तावित फिल्म की शूटिंग पीलीभीत की वादियों में करेंगे। दावा है कि उनकी इस प्रस्तावित फिल्म की शूटिंग पहले असम के मानस अभयारण्य में होनी थी। पर अब उनका मन बदल गया है। वे पीलीभीत में शूटिंग करेंगे।
जिले के जंगलों की खूबसूरती के कायल हो चुके शाहजहांपुर के मूल निवासी अभिनेता राजपाल पिछले दिनों पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान के साथ वाइफरकेशन, गोमती उदगम आदि पर पहुंचे थे। यहां जंगल, नहर, वन्य जीव, जलाशय, साइफन आदि लोकेशन उन्हें काफी पसंद आई थी।
ईशान खट्टर की शर्टलेस फोटो पर अनन्या पांडे ने किया ये कमेंट
ऐसे में उन्होंने अपनी एक फिल्म जिसमें वे मुख्य रोल में हैं उसे पीलीभीत में शूट करने के लिए फिल्म के निर्माता निर्देशक से मिलकर पीलीभीत में शूटिंग करने की इच्छा जाहिर कर दी। अभिनेता ने बताया कि जल्द फाइनल बात आपकों बताएंगे। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा।
करोड़ों की फिल्म का फिल्मांकन पीलीभीत में होने पर अधिकांश धनराशि खर्च जिले में ही होगा। होटल व्यवसायी, टैक्सी चालक, मजदूरों व अन्य संबंधित लोगों को काफी अधिक काम मिलेगा। शूटिंग का कुछ हिस्सा उत्तराखंड के रानीखेत में शूट किया जाएगा। हाल ही में राजपाल फिल्म निर्देशक के साथ पीलीभीत पहुंचेंगे।
अभिनेता राजपाल यादव का मानना है कि अगर पीलीभीत में फिल्म की शूटिंग होती है तो पीलीभीत को देश ही नहीं वरन पूरी दुनिया जानेगी। यह फिल्म हिंदी और अंग्रेजी सहित 22 भाषाओं में तैयार होगी जो 178 देशों में रिलीज होगी।