लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या (Raju Pal Murder Case) के मामले में फरार चल रहा एक लाख का इनामी बदमाश अब्दुल कवि (Abdul Kavi ) ने बुधवार की शाम को लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में आत्म समपर्ण कर दिया।
अब्दुल कवि 18 साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। पुलिस और एसटीएफ की टीमें उसकी तलाश में कई जिलों में दबिश दे रही थी।
कौशाम्बी पुलिस ने अब्दुल कवि (Abdul Kavi ) के घर पर छापेमारी के दौरान असलहा बरामद किया था। इसके बाद उसके भाई अब्दुल कादिर को जेल भेजा दिया था।
हनुमान जयंती पर न बिगड़े माहौल, केंद्र ने सभी राज्यों को जारी की एडवाइजरी
खतरे को बढ़ता देखकर सभी को चकमा देकर एक लाख के इनामी ने लखनऊ सीबीआई की कोर्ट में आत्मसमपर्ण कर दिया है। वह माफिया अतीक अहमद और अशरफ का खास गुर्गा माना जाता है।