Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजू श्रीवास्तव की हालत क्रिटिकल, डॉक्टरों ने दी ये बड़ी अपडेट

Raju Srivastava

Raju Srivastava

नई दिल्ली। लोगों को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। कई दिनों से राजू श्रीवास्तव AIIMS में भर्ती हैं। डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में राजू श्रीवास्तव का इलाज चल रहा है। राजू की सेहत को लेकर अब नई जानकारी सामने आई है।

AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की कंडीशन के बारे में ताजा जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राजू की हालत क्रिटिकल है और वो आईसीयू में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह एक पेशेंट और उसकी फैमिली का निजी मामला है, इसलिए वो इस मामले में कुछ भी कमेंट नहीं करना चाहते हैं।

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की गंभीर हालत की खबर जानकर कॉमेडियन के तमाम फैंस मायूस हो गए हैं। दरअसल, बीते दिन राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव ने कॉमेडियन की हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि राजू की सेहत में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा था- एक सीनियर लेडी डॉक्टर ने राजू की कंडीशन देखी है। उन्होंने कहा कि जो इंफेक्शन डेवलप हुए थे, वो अब कम हो रहे हैं।

सीएम योगी के शिक्षा सलाहकार बने UGC के पूर्व चेयरमैन धीरेन्द्र पाल सिंह

राजू की सेहत में सुधार की खबर सामने आने के बाद कॉमेडियन की फैंस ने राहत की सांस ली थी। लेकिन अब फिर से राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस खबर ने फैंस की टेंशन को फिर से बढ़ा दिया है। देशभर के लोग राजू के जल्द से जल्द सेहतमंद होने की दुआएं कर रहे हैं। राजू की फैमिली ने भी बीते दिन उनकी अच्छी सेहत के लिए पूजा रखी थी।

Exit mobile version