Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, गुरुद्वारे पहुंचा परिवार

Raju Srivastava

Raju Srivastava

नई दिल्ली। हर दिल अजीज लॉफ्टर चैंपियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के बेहतर स्वास्थ्य की कामना के लिए सभी दुआ कर रहे हैं। आज सुबह राजू के परिजनों ने एम्स के पास स्थित गुरुद्वारे में जाकर राजू के स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

राजू (Raju Srivastava) के भाई काजू श्रीवास्तव के साले प्रशांत ने जानकारी दी कि एम्स में सभी परिवार के लोग उपस्थित हैं। राजू भाई की कल की जो स्थिति थी आज भी वैसे ही स्थिति है। कल उनकी स्थिति में कुछ सुधार हुआ था ऐसा डॉक्टरों ने बताया था। आज सुबह परिवार के लोग गुरुद्वारे में राजू जी के लिए वाहेगुरु से प्रार्थना करने गए थे। सब लोग एम्स में भगवान को ही याद करते हैं। राजू भाई हम सबके गार्जियन  हैं। लाखों लोग देश में जहां उनके स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं वहीं हम लोग भी अपने-अपने भगवान से उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

अभी भी वेंटिलेटर पर हैं कॉमेडियन (Raju Srivastava)

शुक्रवार को खबर आई थी कि राजू श्रीवास्तव की तबीयत में कुछ सुधार देखने को मिला है। डॉक्टरों ने जो दवाइयां राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को दी हैं, उनसे कॉमेडियन में कुछ पॉजिटिव साइन देखने को मिले हैं। हालांकि वह अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं और उनका दिमाग रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा है। ट्रीटमेंट का राजू श्रीवास्तव के दिमाग पर कुछ खास असर नहीं हो रहा है।

नवाब मालिक को झटका, समीर वानखेडे को इस मामले में मिली क्लीन चिट

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के परिवार ने इंस्टाग्राम पर इसे लेकर पोस्ट भी शेयर किया था। परिवार ने कहा था कि यह सभी खबरें महज अफवाह हैं। परिवार ने अपने बयान में लिखा- राजू श्रीवास्तव जी की तबीयत स्थिर है। हम उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। डॉक्टरों की टीम अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ उनके स्वास्थ्य का ख्याल रख रही है। आप सभी शुभचिंतकों को निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। आप सबसे अपील है कि अफवाहों या फर्जी खबरों पर ध्यान न दें। कृपया राजू श्रीवास्तव जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें। राजू श्रीवास्तव का परिवार।

Exit mobile version