नई दिल्ली. पेगासस जासूसी मामले को लेकर संसद में हंगामा जारी है। हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाई 3 बार और लोकसभा की 5 बार स्थगित की गई। लेकिन विपक्षी नेताओं का शोर जारी रहा। सदन में एट्ज तेज से मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगने के साथ मोदी सरकार को तानाशह बताया।
आज राज्यसभा की कार्यवाही 11 बजे शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। वे पेगासस जासूसी मामले में बहस की मांग कर रहे थे। ऐसे में हंमामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे तक के लिए फिर दोपहर 2 बजे तक के लिए और फिर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
दिल्ली की राजनीति में बढ़ी गर्मी, कमलनाथ से मिली ममता
उधर लोकसभा में भी विपक्ष की नारेबाजी के चलते कार्यवाही पहले 11.45 बजे तक और फिर 12 बजे स्थगित कर दी गई। 12 बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सांसदों ने धरना शुरू कर दिया। इसके बाद कार्यवाही 12.30 तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद भी हंगामा नहीं रुका तो कार्यवाही 2 बजे तक, फिर 2.30 बजे और फिर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
फन सिटी पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 50 करोड़ की जमीन से ढहाया अवैध निर्माण
विपक्ष का आरोप- देश में तानाशाही चल रही
पेगासस मामले में राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि IT एक्ट के मुताबिक सर्विलांस के लिए इजाजत लेनी पड़ती है। इस सरकार ने पेगासस के जरिए जासूसी की इजाजत दी है। जजों, आर्मी अफसरों, पत्रकारों और विपक्ष के नेताओं की जासूसी करवाई गई है। दुनिया के किसी लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता है। देश में तानाशाही चल रही है। मोदी जी मुद्दों को लोकतांत्रिक तरीके से हल करने के लिए तैयार नहीं हैं। हम चर्चा के लिए तैयार हैं। सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। हम सभी इस मुद्दे पर लड़ने जा रहे हैं।
कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 को CM योगी ने दिए दिशा-निर्देश
कांग्रेस सदन की कार्यवाही नहीं चलने दे रही – प्रधानमंत्री
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सदन नहीं चलने दे रही है. उन्होंने कहा कि जब कोविड-19 पर बैठक बुलाई गई तो कांग्रेस ने बहिष्कार भी किया और अन्य दलों को आने से रोका. पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों से आग्रह किया कि वे कांग्रेस और विपक्ष के इस ‘कार्य’ को जनता और मीडिया के सामने एक्सपोज करें.