भोजपुरी सुपरस्टार राकेश मिश्रा का कोई भी गाना रिलीज होता है तो वो वायरल हो जाता है। ये सिंगर की फैन फॉलोइंग का नतीजा है. उनके फैंस उनके सारे वीडियो सॉन्ग्स को बहुत पसंद करते हैं।
अब राकेश मिश्रा का नया गाना ‘मन राखा मेहरारू के’ वायरल हो गया है। ये गाना यूट्यूब चैनल म्यूजिक वाइड पर रिलीज हुआ है और देखते ही देखते इस गाने को हजारों व्यूज मिल चुके हैं। होली के मौके पर राकेश मिश्रा के कई गाने रिलीज हुए थे जो भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचा रहे थे।
एक बार फिर से राकेश मिश्रा रोमांटिक गाना लेकर अपने फैंस के बीच और भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में तहलका मचाने के लिए आ गए हैं. गाना ‘मन राखा मेहरारू के’ एक बेहतरीन रोमांटिक सॉन्ग है, जो राकेश मिश्रा और तृषाकर मधु के ऊपर फिल्माया गया है.
पहले ‘पीरियड्स’ पर घरवालों ने दी थी ग्रैंड पार्टी : राधिका आप्टे
इन दोनों की जोड़ी ने पहले भी कई हिट गाने दिए हैं और एक बार फिर से नए गाने में नए कॉन्सेप्ट के साथ दोनों नज़र आ रहे हैं। राकेश मिश्रा का ये सुपरहिट गाना आज यानी 4 अप्रैल को रिलीज हुआ है। कुछ ही घंटों में गाने के हजारों व्यूज हो चुके हैं। खबर लिखे जाने तक गाने के 72,000 व्यूज हैं और ये आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।