Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राकेश मिश्रा के गाने ने मचाई गदर, 23 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा

Rakesh Mishra

Rakesh Mishra

भोजपुरी सुपरस्‍टार राकेश मिश्रा का गाना ‘ए राजा जाई न बहरिया’ काफी वायरल हो रहा है। मिश्रा को इस गाने के जरिए भोजपुरी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस गाने को शुभकांत कुमार और सोनू सरग ने लिखा है जबकि अभिनय एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु करते दिख रही हैं. गाने में त्रिशा कर मधु के परफॉर्मेंस ने यूजर्स को काफी इंप्रेस किया है।

मिश्रा के इस म्यूजिक अल्बम में बोल्ड सीन फिल्माए गए हैं जिसमें त्रिशा कर मधु अपनी हॉट अदाओं का जलवा बिखेरती दिख रहीं। ‘Ye Raja Jai Na Bahriya’ गाना 28 जुलाई 2020 को Music Wide ने रिलीज किया था जिसे अब तक 23 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

Video

https://youtu.be/1R8PvN-Uw90

वहीं इस गाने के वीडियो के नीचे 55 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। राकेश मिश्रा का ये गाना बिहार और उत्तर प्रदेश के यूजर्स के बीच धमाल मचा रहा है। तमाम यूजर्स वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं।

खेसारी के गाने ‘बदल गईली काजल’ ने मचाई धूम, 2 करोड़ से अधिक व्यूज

इस गाने के बाद अब राकेश मिश्रा की फैंन फॉलाइंग में काफी इजाफा हुआ है। इस गाने की रीच को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके दीवानों की लिस्ट भी पवन कुमार और खेसारी लाल यादव से कम नहीं है।

प्रवंजन नाम के यूजर ने राकेश के इस वीडियो को देख कमेंट में लिखा है, ”का हो राकेश भाई तू त खेसारी पवन दुनो से आगे निकल गईलअ”..वहीं एक अन्य यूजर कैफी अली ने लिखा, ”अबकी बार के लगन में कोई ऐसा शादी नहीं हुआ होगा जहां ये सॉन्ग डीजे पर ना बजा हो…”

रनबीर और अलिया की शादी की तैयारियां शुरू, सामने आया वीडियो

आपको बता दें कि गानों के अलावा राकेश मिश्रा की फिल्में भी भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। उनकी फिल्मों के रोमांटिक वीडियोज भी यूट्यूब पर काफी ट्रेंड करते हैं।

Exit mobile version