बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर राकेश रोशन सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव नहीं रहते हैं, लेकिन अहम बात बताने के लिए पीछे भी नहीं हटते हैं. राकेश रोशन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वे कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लेते नजर आ रहे हैं. इस बात की जानकारी खुद राकेश रोशन ने दी है. तस्वीर में डायरेक्टर काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
अपने पोस्ट को ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए राकेश ने लिखा है कि कोविशिल्ड की पहली खुराक ले ली, आगे बढ़ो. फोटो में आप देख सकते हैं उनके चेहरे पर काफी बड़ी स्माइल नजर आ रही है, साथ में वे थंब्स अप करते दिखाई दे रहे हैं. मालूम हो राकेश रोशन से पहले कमल हासन, सतीश शाह आदि स्टार्स ने वैक्सीन का पहला डोज लिया था. जिसकी जानकारी सभी ने सोशल मीडिया द्वारा दी थी.
Fist dose of Covishield taken, go ahead. pic.twitter.com/J2E48vUIvl
— Rakesh Roshan (@RakeshRoshan_N) March 4, 2021
बता दें पिछले साल राकेश रोशन का परिवार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके कारण सभी को क्वारंटाइन होना पड़ा था. राकेश रोशन की पत्नी पिंकी रोशन सहित घर में काम करने वाले स्टाफ में कई लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे. इसके बाद डॉक्टर्स की देखभाल और सेल्फ आइसोलेशन के जरिए पिंकी ने कोरोना को मात दे दी थीं. वहीं सभी लोग जल्द ही ठीक हो गए थे.
सतीश शाह ने लिया कोरोना वैक्सीन का पहली डोज़, कहा- VIP एंट्रेस न लेने पर पड़ी डांट
बात करें राकेश रोशन के वर्क फ्रंट की तो राकेश रोशन जल्द ही अपने बेटे ऋतिक की सुपरहीरो फिल्म ‘कृष’ का अगला सीक्वेंस लाने जा रहे हैं. बता दें राकेश कृष 4 का डायरेक्शन कर रहे हैं और उम्मीद है जल्द ही एक और हिट फिल्म निकलेगी. राकेश और ऋतिक के फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि ‘कृष 3’ वर्ष 2013 में रिलीज हुई थी, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ प्रियंका चोपड़ा, कंगना रणौत और विवेक ओबरॉय मुख्य भूमिकाओं में नजर आए.