Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राकेश टिकैत की दो टूक, कहा- चाहे कर्फ्यू हो या लॉकडाउन किसान आंदोलन चालू रहेगा

राकेश टिकैत Rakesh Tikait

राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को केंद्र सरकार को दो टूक कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, किसान आंदोलन नहीं रुकेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के नाम पर सरकार डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन हमारा आंदोलन यूं ही चलता रहेगा। राकेश टिकैत आज सहारनपुर में थे और ये बातें उन्होंने यहीं कही।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “कोरोना के नाम पर सरकार किसानों को डराना बंद करे। किसान आंदोलन शाहीन बाग नहीं है। देश में चाहे कर्फ्यू लगा हो या लॉकडाउन, किसानों का आंदोलन लगातार जारी रहेगा। नवंबर-दिसंबर तक यूं ही चलता रहेगा।” राकेश टिकैत सहारनपुर शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।

मुख्तार को नहीं मिला 15 नंबर बैरक, कड़ी सुरक्षा के बीच यह बैरक बना नया ठिकाना

राकेश टिकैत ने बताया कि आज वो हिमाचल प्रदेश जा रहे हैं, क्योंकि वहां बड़ी संख्या में बागवानी वाले किसान हैं। यहां से वो कल बिहार पहुंचेंगे, जहां किसानों की पंचायत करेंगे। टिकैत ने अलवर में हुए हमले पर कहा कि वो हमला भाजपा ने उन पर करवाया था, लेकिन अब वो इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहते।

पिछले साल सितंबर में केंद्र सरकार ने खेती से जुड़े तीन कानून लागू किए थे। इन्हीं तीन कानूनों के खिलाफ किसान पिछले साल 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। किसान और सरकार के बीच 11 बार बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन कोई सहमति नहीं बनी।

मुठभेड़ में 50 हज़ार के इनामी डकैत को लगी गोली, बीएचयू ट्रामा में चल रहा इलाज

किसान चाहते हैं कि सरकार तीनों कानूनों को रद्द करे और MSP पर गारंटी का कानून लेकर आए। लेकिन सरकार का कहना है कि वो कानूनों को वापस नहीं ले सकती। अगर किसान चाहते हैं, तो उनके हिसाब से इसमें संशोधन किए जा सकते हैं।

Exit mobile version