नई दिल्ली। केंद्र सरकार के बनाए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 107 दिन से आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत शनिवार को पश्चिम बंगाल में सभा करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत कोलकाता और नंदीग्राम का दौरा करेंगे। वे बंगाल में भाजपा को हराने की अपील करने वाले हैं। किसान आंदोलन की कमान संभाल रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने भी शुक्रवार को बंगाल के किसानों और अन्य लोगों से विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देने का अनुरोध किया।
सिद्धार्थनगर में आज से ‘काला नमक चावल महोत्सव’ शुरू, सीएम योगी ने किया उद्घाटन
बताया जा रहा है कि राकेश टिकैत कोलकाता में आज प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे और एक रैली में भी शामिल होंगे। नंदीग्राम में वह एक सभा को संबोधित करेंगे। पिछले दिनों टिकैत ने कहा था कि वे बंगाल में जाकर वहां के किसानों से पूछेंगे कि उनकी धान की फसल की दर कितनी है? उन्हें अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल रहा है या नहीं?
इस बीच संयुक्त किसान मोर्चे के नेता योगेंद्र यादव ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि हम किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहे हैं या लोगों से यह नहीं कर रहे हैं वे किसे वोट दें ,लेकिन हमारी एकमात्र अपील है कि भाजपा को सबक सिखाया जाए। संयुक्त किसान मोर्चा ने एक पत्र भी जारी किया है, जिसमें पश्चिम बंगाल के किसानों से भाजपा को वोट नहीं देने का आग्रह किया गया है। मोर्चा ने पत्र में कहा कि चुनाव में हार से केंद्र सरकार कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए मजबूर होगी।