Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राकेश टिकैत की सरकार को चेतावनी, बोले- मांगे नहीं मानी तो 40 लाख ट्रैक्टरों के साथ निकालेंगे रैली

Rakesh Tikait

Rakesh Tikait

नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच दूरियां और बढ़ती ही जा रही हैं। दिल्ली में सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए किए गए भारी-भरकम सुरक्षा इंतजामों की खबरों के बीच किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी है।

गाजीपुर बॉर्डर पर लाखों किसानों के साथ आंदोलन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सरकार से मांग की है कि वह किसानों की बात मान ले।

मीडिया के साथ बातचीत में टिकैत ने कहा कि सरकार को अक्टूबर तक का समय देने के लिए किसान तैयार हैं। अगर सरकार ने तब भी बात नहीं मानी तो देशव्यापी ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी।

भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान 40 लाख ट्रैक्टरों के साथ रैली निकालेंगे। भाकियू नेता ने साफ तौर पर कहा कि सरकार को किसानों की मांग मान लेनी चाहिए।

मायावती का केंद्र पर हमला, बोली- किसानों के लिए नहीं, आंतकियों के लिए सीमा पर हो ऐसी व्यवस्था

वहीं इंटरनेट पर रोक से किसानों की परेशानी में और इजाफा हुआ है। वे बाहरी दुनिया से कटा हुआ महसूस कर रहे हैं। पंजाब के अमृतसर के पलविंदर सिंह ने कहा, ‘ सरकार ने इंटनेट प्रतिबंधित कर दिया और कंक्रीट के डिवाइडर से सडक़ों को बंद कर दिया ताकि लोगों को प्रदर्शन के बारे में जानकारी न मिले और वे यहां न आएं।’

Exit mobile version