Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राखी ने बिगड़ते हालातो के लिए देश के मंत्रियो पर जाहिर किया गुस्सा

Rakhi expresses anger over country's ministers for worsening conditions

Rakhi expresses anger over country's ministers for worsening conditions

देशभर में एक बार फिर कोरोना महामारी ने तहलका मचा रखा है। पूरा देश इससे उभरने की कोशिश कर रहा है। अब ये महामारी इतनी हो चली है कि हर कोई इस पर अपनी टिपणी दे रहा है। हाल ही में बिग बॉस 14 फेम राखी सावंत (Rakhi Sawant) घर से बाहर निकलने के बाद भी अपने ड्रामों को लेकर खबरों में छाई रहती हैं। वहीं सोशल मीडिया (social media) पर सक्रिए रहने वाली राखी खुद मार्केट में सब्जी और फल खरीदने अक्सर पीपीई किट पहन कर पहुंच जाती है।

हाल ही में राखी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे काफी गुस्से में नज़र आ रही हैं। वीडियो में वे मौजूदा हालात देखते हुए वो बहुत परेशान हैं और मंत्रियों पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहीं हैं। वे कहती हैं कि धिक्कार है ऐसे देश के नेताओं पर आगे वे कहती हैं कि देश चलाना का मतलब क्या होता है। सिर्फ बातें बनाना। पावर है आपके हाथ में कहीं से भी ऑक्सीजन मंगा सकते हो। साथ ही वे यूट्यूबर और एक्टर राहुल वोहरा के निधन पर दुख जता रही है। आगे वे कहती है कि जिनके परिजनों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है क्या वो लोग तुमको कभी माफ करेंगे।

कोरोना काल के मददगार पप्पू यादव हुए गिरफ्तार, लगा ये आरोप

सलमान खान और सोनू सूद को होना चाहिए देश का प्रधानमंत्री राखी सावंत वीडियो में ये भी कह रहीं हैं कि ‘ मैं तो कहती हूं कि सलमान खान और सोनू सूद को देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए।कितने देशभक्त हैं वो। कितना कुछ कर रहे हैं ये लोग।

 

Exit mobile version