Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राखी सावंत ने बीच रोड पर एक शख्स की जमकर लगाई क्लास

Rakhi Sawant

Rakhi Sawant

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस से अपनी पहचान बनाने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वे आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहती हैं। उन्हें अक्सर मुंबई की सड़कों पर देखा जाता है। बता दे पूरे लॉकडाउन वह अक्सर पैपराजी के साथ किसी न किसी मुद्दे पर बातचीत करती दिखाई दी। इतना ही नहीं उन्होंने करण और निशा के झगड़े पर अपनी बात भी रखी। अब वे टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) का सपोर्ट करती नजर आईं। मुंबई की सड़क पर वह इस मामले में पैपराजी के साथ बातचीत कर रही थी कि तभी एक शख्स उन्हें घूर रहा था, जिसकी क्लास राखी ने लगा दी। जिसके बाद ही सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ये तो हम सभी जानते हैं कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) तो कुछ भी बोलने से नहीं कतराती, वह अक्सर खुलकर हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं।

शनिवार (6 जून) को टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) की गिरफ्तारी के बाद वह नागिन फेम एक्टर के सपोर्ट में उतरीं। उन्होंने पैपराजी को पर्ल के साथ कुछ तस्वीरें दिखाते हुए ये दावा किया कि मैं एक्टर पर लगे आरोपों पर विश्वास नहीं कर सकती। इसी दौरान एक शख्स उन्हें घूरने लगा, जिसकी उन्होंने क्लास लगा दी। इतना ही नहीं पर्ल वी पुरी की बात बीच में काटकर उन्होंने उस शख्स को पाठ पढ़ाया जो उन्हें घूर रहा था। उन्होंने कहा ‘अंकल आप जाओ न मैं इंटरव्यू कर रही हूं। आप क्यों देख रहे हो? लड़की नहीं देखी अंकल? जाओ ना, देखो उधर एक्सीडेंट हो जाएगा।’ पैपराजी से राखी आगे कहती हैं, ‘वो मेरे को देख रहा है। मेरे कॉस्टूयम को देख रहा है। उधर से बस और गाड़ी आ रही है।’

शादी के बाद पहली बार साड़ी में दिखी यामी गौतम, फैंस बोले

उस शख्स को लताड़ लगाने के बाद राखी ने फिर पर्ल को लेकर बात की और कहा कि अगर खुद भगवान पर्ल पुरी को लेकर ये बात कहेंगे तो भी मुझे विश्वास नहीं होगा, वह कितना मासूम लड़का है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पर्ल के साथ काम किया तो उसने कभी भी महिलाओं को देखने के लिए ‘सिर नहीं उठाया’।राखी ने कहा कि बिना सबूत के किसी पर इस तरह का आरोप लगाना गलत है। इसे अदालत में साबित करने में 4-5 साल लगते हैं। आगे वे बोली कौन जानता है, शायद लड़की उन्हें ब्लैकमेल कर रही हो या पैसे ऐठने का एक जरिया हो, क्योंकि जब आदमी कामयाबी पर चलने लगता है, तो ऐसे आरोपों से उसे दबाने की कोशिश होती है।

 

Exit mobile version