नई दिल्ली। बिग बॉस 14 में चैलेंजर्स के आने के बाद मनोरंजन का डोज ज्यादा हो ही गया है लेकिन खुद को सबसे बड़ी एंटरटेनर बताने वाली और बड़बोली अर्शी खान ने अपनी जुबान से सारी हदें पार कर ली हैं। शो के दौरान दोनों ने ही एक-दूसरे की काफी बॉडी शेमिंग की है।
राखी सावंत ने घर में प्रवेश करते ही अर्शी खान को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया। दोनों शो के दौरान एक-दूसरे को चुड़ैल कहते हुए सुनाई दीं, साथ ही शरीर को लेकर खूब मजाक बनाया। हालांकि मजाक में भी किए इस बॉडी शेमिंग को उचित तो नहीं ठहराया जा सकता है।
राखी जब से घर में आई हैं, तब से अर्शी खान पर तीखे वार कर रही हैं। एक एपिसोड में निक्की तंबोली बताती हैं कि उनके भाई का हिप ट्रांसप्लांट हुआ है। इस पर राखी सावंत अर्शी खान का मजाक उड़ाते हुए बोलती हैं कि अर्शी खान को भी हिप ट्रांसप्लांट करा लेना चाहिए।
दिलचस्प है राज कपूर और नरगिस की पहली मुलाकात का किस्सा
राखी कहती हैं कि अर्शी अपने साथ पूरा सोफा लेकर घूमती है। राखी ने आगे कहा कि क्या तुम लोगों को यह बात समझ नहीं आती कि वो हमेशा नाइटी ही क्यों पहनती हैं? हालांकि राखी के इस बयान पर घर के किसी सदस्य ने अपनी सहमति ने जताई थी और ना ही राखी को रोका था।
वहीं राखी सावंत विकास गुप्ता और अर्शी खान के बीच हो रही तीखी लड़ाई में भी बोल रही थीं। राखी सावंत विकास गुप्ता से कहती हैं कि तेरी बहन आ गई है और उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा राखी कई बार यह भी कह चुकी हैं कि अर्शी खान, शिल्पा शिंदे बनने की कोशिश कर रही हैं और यह लड़की नकली है।
इसके बाद अर्शी खान और राखी सावंत में तीखी नोंकझोंक हो जाती है। इतनी बातें सुनकर अर्शी खान, राखी को चुड़ैल बोल देती हैं, जिसका पलटवार करते हुए राखी सावंत, अर्शी खान को सस्ती डायन करार देती हैं।
दोनों की यह कैट फाइट गंदा रूप ले लेती है और आगे चलकर राखी सावंत अर्शी खान की तुलना कोरोना से कर देती हैं। राखी कहती हैं कि अर्शी खान के मुंह से कोरोना निकल रहा है और वह कोरोना की वैक्सीन हैं। इतना सब सुनने के बाद अर्शी खान वहां से चली जाती हैं। हालांकि अर्शी खान और राखी सावंत दोनों दोस्त भी हैं और दुश्मन भी। इन दोनों के बीच एक अजीब सा रिश्ता है, जिसे शायद ही कोई समझ सकता है।