टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ कंटेस्टेंट राखी सावंत ने सभी फैन्स को चौंका दिया था जब उन्होंने बताया था कि जावेद अख्तर उन पर बायोपिक बनाना चाहते हैं। बाद में जावेद अख्तर साहब ने कन्फर्म करते हुए कहा था कि उन्होंने ऐसी इच्छा जाहिर की है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राखी सांवत ने बताया कि आखिर वह अपनी बायोपिक में किसी लीड रोल में देखना चाहती हैं।
ईटाइम्स संग बातचीत में राखी सावंत ने कहा, “कुछ साल पहले, मैं और जावेद अख्तर साहब एक ही फ्लाइट में ट्रैवल कर रहे थे। उन्होंने मुझे से कहा कि वह मेरी जिंदगी को फिल्म के रूप में ढालना चाहते हैं। किस तरह मैंने स्ट्रगल किया और राखी सावंत बनी। बाद में वह बाकी के प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो गए और हम एक-दूसरे से इस सिलसिले में मिल नहीं पाए। उम्मीद है कि अब वह थोड़ा समय निकालेंगे और स्टोरी लिखेंगे।”
एक्ट्रेस आशा पारेख ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
राखी सावंत आगे कहती हैं कि मेरे किरदार में मैं दो से तीन एक्ट्रेसेस को देखती हूं। पहली हैं आलिया भट्ट, वह सुपर्ब हैं। वह बोल्ड हैं और बिंदास हैं, वह किसी से नहीं डरती हैं। किसी को मेरे किरदार को निभाने के लिए वह कैरेक्टरिस्टिक चाहिए। इसके अलावा मैं सोचती हूं कि प्रियंका चोपड़ा भी मेरा किरदार निभा सकती हैं। राधिका आप्टे भी अच्छी हैं। प्रियंका और राधिका, दोनों में ही मेरा किरदार निभाने का वह स्पार्क है। मेरा जीवन काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है, लेकिन मैनें कभी अपनी इज्जत की परवाह नहीं की। मैंने कई बार वह लक्ष्मण रेखा पार की है और जिंदगी में हर चीज को जिया है।