राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी उलजुलूल हरकतों और बिंदास बयानों के कारण मीडिया और फैंस के बीच ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर हैं। वह हमेशा किसी न किसी कारण से चर्चाओं में रहती हैं। राखी एक बार फिर से लाइमलाइट में हैं। राखी ने कुछ ऐसा कह दिया जो सबका ध्यान खींच रहे हैं। इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। राखी ने सुपरस्टार शाहरुख खान से एक खास डिमांड की है जिसे जानकर ‘किंग खान’ भी हैरान रह जाएंगे।
राखी (Rakhi Sawant) ने शाहरुख से उनके ‘स्पर्म’ की डिमांड कर दी है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें राखी मीडिया को इंटरव्यू देती दिख रही हैं। उन्हें ये कहते हुए देखा गया ‘मैं किसी का भी स्पर्म ले सकती हूं और अपने बच्चे कर सकती हूं। हां!’ वहीं, जब उनसे ये सवाल किया गया कि कोई ऐसा बॉलीवुड स्टार जिसे आप पापा बनाना चाहती हो? तो इस पर राखी का मजेदार जवाब आया। उन्होंने कहा, ‘शाहरुख! शाहरुख खान मुझे अपना स्पर्म दे सकते हैं और मैं सरोगेट कर सकती हूं। उनके बेबी कितने क्यूट हैं।’
View this post on Instagram
यह देख-सुन इंटरनेट यूजर्स हक्के-बक्के रह गए। आईए देखें उनकी मजेदार रिएक्शंस :- “एक्साइटमेंट देखो इसकी। शाहरुख खान है वो कमाल खान नहीं।”, “लो जिनको कोई पूछता ही नहीं उनकी नई- नई मांग आ रही है।”, “अगर वो इंसिस्ट करेगी तो मैं डोनेट कर दूंगा।”
“अबे तेरे को शाहरुख अपनी बुखार ना दे स्पर्म तो दूर की बात है।”, “दीपक कलाल दे देगा तेरे को उससे ले ले।”, “क्या डिमांड करती है राखी।”, “शाहरुख खान के चौकीदार ना दे तुम्हें इतना बकवास कर दिया तुमने ये जन्म में।”
निहंगों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत, डीएसपी समेत दस घायल
“भाई इस लड़की को क्या हो गया.. इतना फ्रैंक और उल्टा-सीधा बोलना पागलपन है… इसे कहते हैं निराश महिलाएं।” आपको बता दें कि शाहरुख और गौरी खान तीन बच्चों सुहाना, आर्यन और अबराम के माता-पिता हैं।