मुंबई। राखी सावंत को एंटरटेनमेंट क्वीन यूं हीं नहीं कहा जाता। ‘बिग बॉस 15′ में उनके प्रवेश के साथ ही दर्शकों का क्रेज एक बार फिर से शो की ओर देखा गया। उससे पहले मेकर्स गिरती टीआरपी से परेशान थे।
किसी भी सीजन में जब-जब राखी सावंत ने बिग बॉस के घर में प्रवेश किया है मेकर्स को इसका फायदा मिला है। सीजन 15 के फिनाले में कुछ ही दिन बचे हैं उससे पहले वह शो से बाहर हो चुकी हैं। पैपराजी से बात करते हुए राखी सावंत रोने लगीं और कहा कि वह कोई टिशू पेपर नहीं हैं कि शो में इस्तेमाल किया और फेंक दिया।
राखी सावंत के जिम के बाहर मीडिया के लोग पहुंचे थे। राखी उनसे बात करते हुए कहती हैं, ‘इसका मतलब ये है कि बिग बॉस अगर आप हर साल मुझे बुलाएंगे तो आप सिर्फ मुझे टिश्यू की तरह इस्तेमाल करेंगे। मैं टिशू पेपर नहीं हूं बिग बॉस। मैं जीती जागती इंसान हूं। एंटरटेनमेंट के लिए, जब तक संतरे में जूस है, आप निचोड़ लेंगे फिर छिलका फेंक देंगे।‘
Budget 2022: हलवा नहीं मिठाई के साथ शुरू होगा बजट, बदल चुकीं हैं ये परंपराएं
राखी ने आगे कहा, ‘मैं कोई संतरा, नींबू या कोई टिशू पेपर नहीं हूं बिग बॉस कि आप मुझसे एंटरटेनमेंट लेंगे लेकिन जब फिनाले का समय आएगा दूसरों को ले जाएंगे फिनाले में। बिग बॉस आपको पता है कि आई लव यू सो मच। मैं ट्रॉफी की हकदार थी. मैं डिजर्व करती थी।
राखी अपनी बात कहते-कहते रो पड़ती हैं। उनके फैन्स उनकी बात से सहमत दिखते। एक यूजर ने लिखा- ‘बहुत गलत हुआ अगली बार मत जाना।‘ एक ने कहा, ‘सही बोलती है राखी।‘ एक अन्य ने कहा, ’ये तो सही बोली मैम। बिग बॉस ने गलत किया।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘अगले सीजन में मत जाना राखी।