Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केआरके, सलमान और मीका की लड़ाई में बोल पड़ीं राखी..

Rakhi spoke in the fight between KRK, Salman and Mika..

Rakhi spoke in the fight between KRK, Salman and Mika..

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान और सिंगर मीका सिंह संग स्वघोषित फिल्म क्रिटिक व एक्टर केआरके के विवाद में अब राखी सावंत की एंट्री हो चुकी है। मालूम हो कि पिछले दिनों ही केआरके यानी कमाल राशिद खान ने मीका सिंह को लेकर एक वीडियो रिलीज किया था जिसमें उन्होंने मीका और राखी के बीच विवाद का जिक्र किया था। गौरतलब है कि मीका सिंह ने केआरके के उपर एक गाना रिलीज किया था जिसके बाद केआरके ने सिंगर पर पलटवार किया था। केआरके ने सिंगर को काफी भला बुरा बोला था। इसके बाद केआरके ने एक ऑडियो भी पब्लिक किया था जिसमें राखी सावंत उनसे कहती हैं- ‘केआरके भाई यह क्या कर रहे हो आप।’ केआरके ने इस ऑडियो को शेयर करते हुए लिखा था- राखी सावंत का यह मजेदार रिएक्शन मीका पर बने वीडियो को देखने के बाद आया है।

अब राखी सावंत खुलकर इस मुद्दे पर अपनी राय रखी हैं और सलमान खान का साथ देते हुए केआरके को बहुत बड़ा झूठा करार दिया है। ईटाइम्स से बात करते हुए राखी सावंत ने कहा है कि केआरके एक नंबर का झूठा आदमी है। राखी ने सलमान खान का नाम लेते हुए कहा, सलमान जी तो लीजेंड हैं हमारे बॉलिवुड के, ब्लॉकबस्टर स्टार हैं। उनके मुंह से एक अच्छा शब्द मेरे लिए निकलना, बहुत बड़ी बात है मेरे लिए। उन्होंने मुझे मेरी मां के ऑपरेशन में बहुत मदद की, करियर में सपॉर्ट किया। मैं धन्यवाद करती हूं।’

30 साल पूरे होने के बाद शाहरुख ने बयान की अपनी खुशी, पढें उनका मैसेज

राखी सावंत ने केआरके का नाम लेते हुए कहा किवो सिर्फ लोगों की आलोचना करता है। मीका सिंह जी ने आपके लिए सही गाना बनाया है ‘कुत्ता है कुत्ता है। आप वैसे ही काम कर रहे हो। मुझे अच्छा नहीं लगता आपके बारे में ऐसा बोला लेकिन मैं मजबूर हूं।

 

Exit mobile version