सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से हो चुकी है, जो कि 19 अगस्त तक चलेगा। जिस दिन सावन का महीना खत्म होगा, उसी दिन रक्षाबंधन (Raksha bandhan) का पर्व मनाया जाएगा।
इस बार रक्षाबंधन (Raksha bandhan) पर्व 19 अगस्त 2024 को मनाया जाने वाला है। रक्षाबंधन भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। हर साल से अगस्त के महीने में यह त्योहार मनाया जाता है।
पिछली बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन (Raksha bandhan) पर भद्रा का साया रहने वाला है। ऐसे में आया जानते हैं कि रक्षाबंधन की सही तिथि शुभ मुहूर्त और योग कौन-से हैं।
रक्षाबंधन (Raksha bandhan) पर भद्रा का साया
पंचांग के अनुसार, इस साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त सोमवार को रात 3:04 से शुरू हो रही है। यह 19 अगस्त को ही रात 11:55 पर समाप्त हो रही है। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त सोमवार को मनाया जाएगा।
पाताल लोक में होगा भद्रा वास
इस साल भी रक्षाबंधन (Raksha bandhan) पर भद्रा का साया रहेगा। रक्षाबंधन (Raksha bandhan) पर भद्रा का साया सुबह 5:53 से शुरू होगा, जो कि दोपहर 1:32 तक रहेगा। भद्रा का वास पाताल लोक में है।
कई पंडितों का कहना है कि यदि भद्रा का वास स्थान पाताल या फिर स्वर्ग लोक में है, तो वह पृथ्वी पर रहने वाले लोगों के लिए उसे शुभ कहा जाता है। वहीं कई शुभ कार्य में भद्रा का पाताल में होना अशुभ माना गया है।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
इस बार रक्षाबंधन (Raksha bandhan) के दिन शाम के समय पंचक भी लग रहे हैं। पंचक की शुरुआत शाम 7:00 बजे से होगी, जो कि अगले दिन सुबह 5:53 तक रहेंगे। पंचक सोमवार को लग रहा है, जो कि राज पंचक होगा। यह शुभ माना जाता है
राखी बांधने के लिए रक्षाबंधन पर शुभ मुहूर्त दोपहर 1:30 से लेकर रात 9:08 तक रहेगा। इस तरह आपको 7 घंटे 38 मिनट का शुभ समय मिलेगा। रक्षाबंधन पर तीन शुभ योग भी बन रहे हैं। शोभन योग पूरे दिन रहेगा। वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 5:53 से 8:10 तक रहेगा और रवि योग भी सुबह 5:53 से 8:10 तक रहेगा।