Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस बार भी रक्षा बंधन पर भद्रा का साया, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan

Raksha Bandhan

हर साल की तरह इस बार भी रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) पर भद्रा का साया रहेगा। इस बार भी भद्रा का इंतजार करके ही बहन अपने भाई के राखी बांध पाएंगी। भाई और बहन का अटूट बंधन यानी रक्षा बंधन का पर्व 19 जुलाई को मनाया जाएगा। सावन मास की पूर्णिमा को रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है। इस बार रक्षा बंधन पर सावन का आखिरी सोमवार भी है। रक्षा बंधन पर सभी को भद्रा काल के बारे में चिंता होती हैं, क्योंकि कहा जाता है कि भद्राकाल में भाई को राखी नहीं बांधी जाती है।

आपको बता दें कि पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ इस साल 19 अगस्त2024 को सुबह 03:04 बजे सुरू हो रही है और अगले दिन शाम 20 अ गस्त को 11:55 पी एम बजे समाप्त हो रही है। इसलिए उदया तिथि के अनुसार रक्षा बंधन 19 अगस्त को ही मनाया जाएगा।

रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) पर राखी बांधन के लिए सबसे अच्छा समय दोपहर 01:30 पी एम से रात के 09:08 पी एम तक है। कुल मिलाकार 07 घण्टे 38 मिनट का मुहूर्त मिल रहा है। अगर शाम को राशि बांधनी है तो रक्षा बन्धन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त – 06:56 पी एम से 09:08 पी एम तक है।

कब से कब है रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) पर भद्रा

भद्रा में कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता। यह भी कथा है कि भद्रा में शूर्पणखा ने अपने भाई रावण को भद्रा काल में ही राखी बांधी थी। जिसकी वजह से रावण समेत उसके पूरे कुल का नाश हो गया था। इसलिए कहा जाता है कि भद्रा में भाई को राखी नहीं बांधनी चाहिए। इस बार भद्रा की बात की जाए तो तो भद्रा 19 अगस्त को सुबह 9.51 एएम से 10.53 पर शुरू होगी और दोपहर में 1.30 मिनट पर भद्रा समाप्त हो जाएगी। इसलिए दोपहर बाद राखी बांधने का कार्य कर सकते हैं।

Exit mobile version