मुंबई। बॉलिवुड मे कोरोना तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है। काफी एहतियात बरतने के बावजूद फिल्मी दुनिया के कई सितारे इसकी चपेट में आ चुके हैं। अब मुंबई से एक और बुरी खबर सामने आई है। बॉलीवुड की एक खूबसूरत अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह अब कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। रकुलप्रीत समय अपनी आने वाली फिल्म ‘मेडे’ की शूटिंग कर रही हैं और उन्होंने Covid-19 पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
भारत को दुनिया का विश्वसनीय साइंस सेंटर बनाने पर है हमारा जोर : पीएम मोदी
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैं सभी को बता देना चाहती हूं कि मेरा Ocvid-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैंने खुद को क्वॉरेंटीन कर लिया है। मुझे अपनी तबीयत ठीक लग रही है और खूब आराम करूंगी ताकि मैं जल्द शूटिंग पर लौट सकूं। मुझसे हाल-फिलहाल में मिलने वाले सभी लोगों से निवेदन है कि वे अपना कोरोना टेस्ट करा लें। शुक्रिया और कृपया सुरक्षित रहें।’
सभी को मुफ्त में दी जाए कोरोना वैक्सीन : अबू आसिम आजमी
बता दें कि रकुलप्रीत सिंह से पहले हाल में कृति सैनन, नीतू कपूर, वरुण धवन, डायरेक्टर राज मेहता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इससे पहले मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को तो कुछ दिनों तक हॉस्पिटल में भर्ती भी किया गया था।