गुजरात जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली। बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड हस्तियों के साथ गहरा नाता था। साथ ही वह सुपरस्टार सलमान खान के बेहद करीबी थे। यही कारण है कि सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी बीच सुर्खियों में बने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई फिल्मी सितारों से भी ज्यादा अच्छे लगते हैं।
राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने दावा किया कि लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) उनके जानने वाले किसी भी फिल्म स्टार से ज्यादा अच्छे दिखने वाले हैं। उन्होंने एक्स पर अपने विचार साझा किए और प्रशंसकों ने इस पर प्रतिक्रियाओं की लड़ी लगा दी। तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने निर्देशक से गैंगस्टर की बायोपिक में सलमान खान को खलनायक के रूप में लेने के लिए कहा गया।
राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी राय साझा करने से कभी नहीं कतराते। इस बार मशहूर फिल्म निर्माता ने कहा कि अगर कभी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर बायोपिक बनाई गई तो उन्हें बिश्नोई से ज्यादा अच्छा दिखने वाला बॉलीवुड स्टार नहीं मिलेगा। निर्देशक ने एक्स पर अपने विचार साझा किए। वर्मा ने गैंगस्टर की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह गंभीर दिख रहा था। बिश्नोई को काले और नारंगी रंग की हुडी जैकेट पहने देखा जा सकता है।
If a film is based on the BIGGEST GANGSTER , no film maker will cast a guy who looks like DAWOOD IBRAHIM or CHOTA RAJAN ..But here , I don’t know a single FILM STAR who is more GOOD LOOKING than B pic.twitter.com/jbZubaTtzY
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) October 15, 2024
‘थलाइवा’ के बंगले में घुसा बारिश का पानी, जलमग्न हुआ ‘Boss’ का आवास
राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने एक्स पर लिखा, ‘अगर कोई फिल्म सबसे बड़े गैंगस्टर पर आधारित है, तो कोई भी फिल्म निर्माता दाऊद इब्राहिम या छोटा राजन जैसे दिखने वाले व्यक्ति को कास्ट नहीं करेगा। यहां मैं एक भी फिल्म स्टार को नहीं जानता जो बिश्नोई से ज्यादा अच्छा दिखने वाला हो।’ एक यूजर ने कहा, ‘आरजीवी निर्देशक और बिश्नोई नायक हैं, यहां खलनायक कौन है…सलमान?’ एक ट्वीट में लिखा गया, ‘सलमान खान को लॉरेंस के रूप में कास्ट करना सबसे बड़ी विडंबना होगी।’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘क्या हुआ सर फोन आ गया क्या। एकदम से प्यार आ गया?’
राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) के बिश्नोई के लुक के बारे में ट्वीट करने के कुछ मिनट बाद, उन्होंने एक और ट्वीट साझा किया जहां उन्होंने सलमान खान से गैंगस्टर को ‘सुपर काउंटर थ्रेट’ देने का आग्रह किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘काश सलमान खान बिश्नोई को एक सुपर काउंटर थ्रेट देते। यह टाइगर स्टार की कायरता की तरह लगेगा।’ लॉरेंस ने 1998 में राजस्थान में काले हिरण के शिकार मामले को लेकर सलमान को धमकी दी थी। उन्होंने कई बार सुपरस्टार को खुली धमकियां देते हुए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा। लेकिन चीजें उनके मुताबिक नहीं हुईं। हाल ही में सलमान के दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की कथित तौर पर उनके गिरोह के सदस्य द्वारा मुंबई में हत्या कर दी गई थी। इससे उनमें दरार फिर उभर आई।