Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तमिलनाडु में जूते मारकर राम की प्रतिमाओं का जुलूस निकालने वाले लापता: चंपत राय

Champat Rai

Champat Rai

कानपुर। तमिलनाडु में कभी राम की प्रतिमाओं को सड़क पर जूते मारते हुए जुलूस निकालने वाले लोग आज लापता हो चुके हैं। इतिहास पढ़िए और मेरी आयु का इतिहास है। वर्तमान में उस तमिलनाडु में ऐसा करने वाले लोग नहीं दिखाई दे रहे हैं। यह बातें रविवार को कानपुर प्रांत कार्यालय पहुंचे विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय (Champat Rai) ने राम को लेकर तरह-तरह के प्रश्न करने वालों को लेकर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा कि राम को आप रोज कुछ न कुछ कहिए, इसमें राम का क्या जा रहा है। श्रद्धा है तो पूजा कीजिए नहीं तो कोई बात नहीं आपको कोई नहीं रोकेगा। आगे उन्होंने कहा कि मंदिर ट्रस्ट कोस पर सवाल उठाने वालों के लिए पुलिस, कोर्ट और इनकम टैक्स के दरवाजे खुले है। हम क्यूं जवाब दें, जो प्रोसेस है उसे पूरा कीजिए। बागेश्वर धाम को लेकर सवाल पर सधा हुआ जवाब देते हुए कहा कि श्रद्धा का विषय है।

प्रधानमंत्री और विहिप एक ही परिवार के हैं

साथ ही उन्होंने विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर बेबाकी से जवाब दिया। पीएम मोदी के द्वारा मुस्लिमों के पास कार्यकर्ताओं को जाने के बयान का वीएचपी ने दिया समर्थन। कहा कि विहिप और मोदी अलग-अलग नहीं हैं, दोनों की विचारधारा एक है। इसके साथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सवाल पर बोले कि राहुल पहली बार भारत को देखने को निकले हैं, एक आदमी पैदल चल रहा है तो इसमें आप लोगों और हमें क्या आपत्ति हो सकती है। मुझे कोई आपत्ति नहीं है।

‘रामचरित मानस में सब बकवास’, स्वामी प्रसाद का विवादित बयान

प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि भाजपा के कार्यकर्ता चर्च में जाएं और मुस्लिमों से भी मुलाकात करें। इसको लेकर आपका क्या कहना है। चंपत राय (Champat Rai) ने इसका जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसा कहा है तो इसमें गलत क्या है। आप क्या चाहते हैं कि मैं कहूं की पीएम गलत कह रहे हैं। आपको बड़ी भारी गलतफहमी है कि हम और पीएम साहब अलग-अलग हैं। हम एक ही विचार परिवार के लोग हैं। वी आर सिंगल फैमिली।

Exit mobile version