श्रीनगर: बीजेपी महासचिव और जम्मू कश्मीर के प्रभारी राम माधव आज कश्मीर घाटी के दौरे पर पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में बीजेपी से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हो रहे आतंकी हमलों के बाद उत्पन्न स्थिति और पंचो और सरपंचों के साथ साथ कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की समीक्षा राम माधव करेंगे।
चिदंबरम ने मोदी सरकार को तंज़, अर्थव्यवस्था पर RBI को भेजे सालाना रिपोर्ट की कॉपियां
श्रीनगर पहुंचकर राम माधव सबसे पहले पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके हालात की समीक्षा करेंगे। जम्मू कश्मीर में केंद्र सरकार ने कोर्ट के आदेश के बाद राजनीतिक दलों को अपनी गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दी है।
गौरतलब है कि 22 अगस्त को श्रीनगर में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्लाह के घर पर हुई बैठक में आने वाले गुप्कार डिक्लेरेशन जिसमें बीजेपी को छोड़ बाकि सभी दलों ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा और धारा-370 और 35A को वापस करने के साथ साथ राज्य बनाने की बात कही गयी, इस पर भी वो पार्टी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।