Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राम मंदिर एवं राष्ट्र मंदिर एक दूसरे के पूरक : केशव मौर्य

श्री कटरा रामलीला कमेटी प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह व स्मारिका के विमोचन कार्यक्रम में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि शीघ्र ही लोग त्रिवेणी संगम से जल मार्ग से श्रृंगवेरपुर  तक पर्यटक यात्रा कर सकेंगे। आज ही के दिन नौ नवंबर 1989 को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर विशाल आंदोलन व शिला पूजन हुआ था और आज वहां भव्य प्रभु श्री रामलला का मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है।

कहा कि प्रभु श्रीराम राष्ट्रीयता के प्रतीक हैं और राम मंदिर एवं राष्ट्र मंदिर एक दूसरे के पूरक हैं। बिना राम के राष्ट्र की कल्पना हो ही नहीं सकती। राम मंदिर के निर्माण को लेकर कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर त्रेता के जैसे होगा और हमारी सरकार प्रभु श्री राम जी से जुड़े हर पर्यटन स्थल को विकसित करने का कार्य तीव्रता से कर रही है।

पूर्वांचल छठ पूजा समिति द्वारा संगम नोज पर मंगलवार को आयोजित अखंड रामायण का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया। इस अवसर पर उन्होंने “छठ पूजा” कार्यक्रम में सूर्य भगवान की पूजा-अर्चना एवं संगम किनारे माता गंगा-यमुना और सरस्वती का पूजन कर प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए प्रार्थना की।

डिप्टी सीएम ने कहा कि छठ के महान पर्व पर हमारी माताएं और बहनें अपने परिजनों के साथ  भारत और भारत की संस्कृति की समृद्धि के लिए भगवान सूर्य से प्रार्थना करती हैं। यह पर्व सुख समृद्धि शांति की कामना का पर्व है। मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार भारत की प्राचीन सांस्कृतिक सभ्यता को गौरवान्वित करने वाले सभी पर्यटन स्थलों की विकास तीव्र गति से कर रही है। प्रयागराज भी इससे अछूता नहीं रह गया है। प्रयागराज के दिव्य और भव्य कुंभ पूरी दुनिया में विश्व विख्यात हुआ और प्रयागराज का गौरव पूरी दुनिया में बढ़ा।

बसपा गठबंधन नहीं करेगी, अपने दम पर यूपी में चुनाव लड़ेंगी : मायावती

कहा कि आज प्रयागराज का प्राचीन गौरव सवंर रहा है और विकास के नए आयाम गढ़ रहा है और इस अवसर पर उन्होंने समिति को हर संभव सुविधा और संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कहा कि हो सकता है कि आने वाले दिनों में छठ पर्व पर अवकाश भी घोषित हो जाए। इस अवसर पर सांसद केसरी देवी पटेल, भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, संरक्षक शेषनाथ सिंह, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, सुदामा सिंह, अतुल राय, अमन सिंह, राजेश पाठक, ओपी सिंह. हिमालय सोनकर आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version