Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राम मंदिर का काम तय समय पर नहीं पूरा हो पाएगा निर्माण, सामने आई ये वजह

Ram Mandir

Ram Mandir

अयोध्या। राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया है कि राम मंदिर का काम तय समय पर नहीं पूरा हो पाएगा। उन्होंने दो दिवसीय बैठक के बाद ये बात कही और यह भी बताया कि इसमें अभी कुछ और समय लगने वाला है। उन्होंने मार्च 2025 की जगह जून 2025 तक इसके पूरे होने की संभावना जताई है।

नृपेंद्र मिश्रा के अनुसार, ‘हमारा लक्ष्य मार्च 2025 तक सब कुछ पूरा करने का था लेकिन अब लगता है कि काम पूरा करने में कुछ और समय लगेगा।’ लार्सन एंड टुब्रो के इंजीनियर बार-बार कह रहे हैं कि अगर ज्यादा दबाव डालेंगे तो गुणवत्ता पर असर पड़ेगा।

बता दें कि इस मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) कर रही है। यह दुनिया की टॉप इन्फ्रा कंपनियों में शामिल है।

मंदिर (Ram Mandir) बनाने वाली कंपनी ने और समय मांगा

उन्होंने कहा कि हमें उनकी (लार्सन एंड टुब्रो) इस बात का सम्मान करना होगा। हम 30 जून 2025 तक का प्रयास कर रहे हैं तब तक सारा काम पूरा हो जाना चाहिए, LNT चली जानी चाहिए। मंदिर निर्माण का पूरा काम 30 जून 2025 तक पूरा हो जाएगा। मंदिर निर्माण का लगभग 60% काम पहले ही पूरा हो चुका है।

वो आगे कहते हैं, ‘कल हमने जो समीक्षा की उसमें मुख्य बात ये थी कि मंदिर में नीचे के चबूतरे पर जहां राम कथा के चित्र लगाए जाने हैं, उसे अंतिम रूप देने में थोड़ी कठिनाई है।हम भित्ति चित्र नहीं काट सकते, उसमें कथा की निरंतरता होनी चाहिए। इसलिए इसमें काफी समय लगा, हमारे कलाकारों ने कुछ तरीके सुझाए हैं। कल रात उसका अभ्यास किया है, आज उसका जायजा लिया जाएगा।’

तेजी से जारी है मंदिर (Ram Mandir) का काम

अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य जारी है। इस बीच मंदिर के ग्राउंड फ्लोर के दीवारों और स्तम्भों पर बनने वाली मूर्तियों की नई तस्वीरें सामने आई हैं। इन मूर्तियों में राम कथा के प्रसंग और महाबली हनुमान की मूर्तियां हैं। पहली बार निर्माणाधीन शिखर की तस्वीर भी सामने आई हैं।

स्वर्ण मंदिर में रणवीर सिंह ने टेका माथा, लिया आशीर्वाद

मंदिर (Ram Mandir) के दीवारों और खम्भों पर बन रही मूर्तियां बेहद ख़ूबसूरत हैं। राम मंदिर को भव्य बनाने के साथ ही दीवारों और स्तंभों के आर्टवर्क और मूर्तियों पर विशेष ध्यान दिया गया है।

बेहद भव्य बन रहा है मंदिर (Ram Mandir) 

राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण तेजी से चल रहा है। ऐसे में मंदिर के सिंह द्वार पर लगने वाला आर्टवर्क सामने आया है। इसके साथ ही महाबली हनुमान की अन्य मूर्तियां भी हैं। ये रंग मंडप की दीवारों और स्तंभों पर लगेंगी। मंदिर के दोनों तलों पर आइकनोग्राफ़ी (Iconography) के ज़रिए मूर्तियां उकेरी जा रही हैं। इसमें कई मूर्तियां राम अनन्य भक्त महाबली हनुमान की हैं।

Exit mobile version