अयोध्या। राम मंदिर (Ram Mandir) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ये धमकी ईमेल के जरिए दी गयी है। पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर ली है। रविवार को धमकी का ईमेल आया था। वहीं, इसके बाद से सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वहीं, धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद एक सर्च अभियान चलाया जा रहा है और सतर्कता बढ़ा दी गयी है। हालांकि, सर्च अभियान में कुछ नहीं मिला। इसके बाद भी पुलिस सतर्कता बरते हुए है। राम जन्मभूमि ट्रस्ट कार्यालय के अकाउंट ऑफिसर महेश कुमार ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
श्रीरामलला मंदिर में 30 को होगी मूर्तियों की स्थापना, जून में प्राण प्रतिष्ठा
बता दें कि, देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए राम मंदिर (Ram Mandir) पहुंच रहे हैं। इसको लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। वहीं, धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है।