Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राममंदिर का अपना पॉवर स्टेशन आठ दिसंबर से हो जाएगा शुरू

Ram Mandir

Ram Mandir

अयोध्या। राममंदिर (Ram Mandir) का अपना पॉवर स्टेशन (Power Station) आठ दिसंबर से शुरू हो जाएगा। पांच दिसंबर को रामजन्मभूमि परिसर में निर्माणाधीन 33 केवीए के सब स्टेशन को कनेक्शन भी मिल जाएगा। जिसके बाद श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट आठ दिसंबर को मंदिर की बिजली व्यवस्था का ट्रायल शुरू कर देगा। शनिवार को पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के चेयरमैन ने रामजन्मभूमि परिसर में बिजली के चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर उसकी प्रगति देखी।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ़ अनिल मिश्र ने बताया कि पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन ने राममंदिर की बिजली व्यवस्था के लिए चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया है। बताया कि मंदिर (Ram Mandir) का अपना 33 केवीए का सब स्टेशन आठ दिसंबर से शुरू हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि वह पांच दिसंबर को सब स्टेशन को कनेक्शन दे देंगे। अपना सब स्टेशन शुरू होने के बाद रामजन्मभूमि परिसर की बिजली व्यवस्था का ट्रायल भी किया जाएगा। विशेष अवसरों पर राममंदिर में विशेष प्रकाश व्यवस्था हो ऐसी योजना है।

चीन में नई बीमारी से कोरोना जैसे हालात! विश्व में बढ़ी टेंशन

उन्होंने बताया कि राममंदिर (Ram Mandir) की सभी 32 सीढि़यां बनकर तैयार हो चुकी हैं। सीढि़यों की रेलिंग भी बन गई है। इसके अलावा गर्भगृह में जहां रामलला प्राणप्रतिष्ठित होंगे उसका फाउंडेशन भी सजाया जा रहा है। बिजली व्यवस्था के लिए वहां पंजाब से आई विशेष ईंटे लगाई जा रही हैं, जिनमें से लाइटिंग के लिए वायर लगाए जाएंगे।

इसके अलावा कुबेर टीले के सुंदरीकरण का भी काम तेजी से चल रहा है। मंदिर में कई झरोखे भी बनाए गए हैं, जिन पर अद्भुत नक्काशी की गई है। रामजन्मभूमि परिसर में बन रहे तीर्थयात्री केंद्र के भूतल का काम पूरा हो चुका है। प्रथम तल का काम मंदिर के उद्घाटन के बाद शुरू होगा।

Exit mobile version