Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राम रहीम की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, हालचाल जानने हनीप्रीत पहुंची मेदांता

Ram Rahim

baba ram rahim

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की आरटी-पीसीआर जांच में कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि एक दिन पूर्व उनकी कोरोना की रैपिड एंटीजन जांच की गई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रैपिड एंटीजन की रिपोर्ट अगर पॉजिटिव आती है तो फिर आरटी-पीसीआर जांच की जाती है। गुरुग्राम के सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने सोमवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि की।

डेरा प्रमुख को स्वास्थ्य खराब होने के चलते गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में दाखिल हैं। उन्हें यहां नौवीं मंजिल पर कमरा नंबर-4643 में ठहराया गया है। सोमवार को उनसे मुलाकात करने मुंह बोली बेटी हनीप्रीत सुबह साढ़े आठ बजे पहुंची। हनीप्रीत ने अटेंडेंट के तौर पर 15 जून तक का कार्ड बनवाया है। हनीप्रीत रोजाना उनसे मुलाकात कर सकती है।

जेल में बंद राम राम रहीम कोरोना पॉजिटिव, मेदांता पहुंचे हनीप्रीत

उल्लेखनीय है कि संत गुरमीत राम रहीम सिंह ने सुनारिया जेल में सेहत खराब होने की बात जेल स्टाफ से कही थी। इसके बाद उन्हें पीजीआईएमएस रोहतक में जांच को ले जाया गया। जहां से उन्हें बुधवार शाम को ही वापस जेल ले जाया गया। इसके बाद रविवार को फिर से उनकी सेहत खराब हुई।

उनका सीटी स्कैन, एंजियोग्राफी और फाइब्रोस्कैन कराया गया था। इसके साथ ही उनकी कोरोना जांच भी की गई। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद दोबारा से उनकी जांच की गई तो कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Exit mobile version