Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राम मंदिर भूमिपूजन का पहला प्रसाद पहुंचा इस दलित के घर, CM योगी खाने आए थे कभी खाना

भूमि पूजन

राम मंदिर भूमि पूजन का पहला प्रसाद पहुंचा दलित परिवार के घर

अयोध्या। अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन का पहला प्रसाद एक दलित परिवार के घर गया। बता दें कि यह वही दलित महाबीर का परिवार है, जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव प्रचार के प्रतिबंध के दौरान भोजन करने गए थे।

वहीं पहला प्रसाद मिलने के बाद महाबीर का परिवार बेहद खुश है। उन्हें राम जन्मभूमि मंदिर के प्रसाद के साथ साथ राम चरित मानस भी भेंट की गई है। इसके साथ ही अतिथियों और स्थानीय लोगों में प्रसाद का वितरण शुरू हो गया है।

श्रीराम मंदिर की भूमि पूजा के बाद अब सूर्यवंशी पहनेंगे पगड़ी और चमड़े का जूता

अयोध्या में कल भव्य राम मंदिर का श्रीगणेश हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रोच्चार के बीच रामलला के भव्य मंदिर का भूमि पूजन किया था। 9 शिलाओं से राम मंदिर की आधारशिला रखी गई।

बताया जा रहा है कि राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन के बाद आज पांडाल की साफ-सफाई की जा रही है। आज और कल यहां साफ-सफाई अभियान चलेगा। उसके बाद शनिवार से मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों ने आज सुबह ही राम जन्मभूमि स्थल का मुआयना किया था।

Exit mobile version