Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राम मंदिर बनने लगा, भगवा रंग चढने लगा, विरोधी का रंग उतरने लगा 

कुशीनगर। दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने राष्ट्रहित में भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि, प्रदेश से आतंकवाद, गुंडागर्दी खत्म कर भाजपा सरकार ने विकास की गति को आगे बढाया। कहा कि राम मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है। यह देख अब विरोधियों का रंग गिरने लगा है।

सांसद मनोज तिवारी मंगलवार को जिले के फाजिलनगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सूरेन्द्र कुशवाहा के समर्थन में तुर्कपट्टी मे आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मारत माता की जय, जय श्रीराम के नारे के साथ अपने उद्बोधन की शुरुआत की।

इस दौरान उन्होंने मंच से भगवान सूर्य व बुद्ध को प्रणाम किया और कहा कि यहा लोग सही समय पर आईना दिखाते है। सांसद ने कहा कि विपक्षी कहते है योगी-मोदी को जाने दो फिर देखते है तुमको कौन बचाता है। उन्होने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में जो विकास कार्य हुए है आज तक किसी सरकार ने उतना विकास नही किया।

पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे सहित तमाम महत्वकांक्षी परियोजनाओं से प्रदेश में विकास को रफ्तार मिली है। पिछले पांच वर्षों में अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व प्रगति हुई है जिसका नतीजा यह है कि आज भारत में यूपी की अर्थव्यवस्था दूसरे पायदान पर है। उन्होंने कहा कि आपके वोट की ताकत है कि आज कश्मीर से अनुच्छेद 370 का नामोनिशान मिटा दिया गया।

आपके एक वोट ने आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण को प्रारंभ करवा दिया।  उन्होने शत-प्रतिशत वोट की अपील करते हुए कहा कि आपका प्रत्येक वोट बहुमूल्य है। आपके एक वोट से अगले पच्चीस  साल की तस्वीर लिखी जाती है। जो लोग जेल मे है वह सोच रहे है कि 10 मार्च को टोटी भाई उन्हे जेल से निकालेगा और वह फिर लोगो का जमीन छीनेगे।

उन्होने कहा कि हम सभी को अपने मतदान का प्रयोग राष्ट्रहित में राष्ट्र को सशक्त व समृद्ध बनाने के लिए करना चाहिए। सांसद ने स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लिए बगैर उन पर जमकर निशाना साधा।

Exit mobile version