Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मदद के लिए आगे आया राम मंदिर ट्रस्ट, स्थापित करेगा 2 Oxygen प्लांट

Ram Mandir trust Oxygen Plant

लखनऊ। देश में कोरोना महामारी से बिगड़ती स्थिति को देखते हुए कई संस्थाएं सामने आ रही हैं। हालातों को देखते हुए ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ ने सराहनीय पहल की है। ट्रस्ट ने गुरुवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की जीवन रक्षा के लिए दो ऑक्सीजन (Oxygen Plant) प्लांट लगाने का निर्णय लिया है।

Oxygen की कमी होने पर त्रिमूर्ति अस्पताल से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजे 9 मरीज

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने गुरुवार शाम को ट्वीट कर कहा, “कोरोना महामारी के दृष्टिगत अयोध्या जिले की ऑक्सीजन (Oxygen) संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने यह निर्णय लिया है कि अयोध्या स्थित दशरथ मेडिकल कॉलेज में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे, जिनका सब खर्च न्यास द्वारा उठाया जाएगा।”

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्र के हवाले से खबर आई है कि ट्रस्ट ने 55 लाख रुपये का ऑक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला लिया है। यह प्लांट अयोध्या के दशरथ मेडिकल कॉलेज में स्थापित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के बाद कई गैर सरकारी संस्थाएं, औद्योगिक समूह व संस्थाएं सहयोग के लिए आगे आई हैं।

Exit mobile version