Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रमेश पोखरियाल निशंक : केवीएस ने शिक्षा को डिजिटल माध्यम से जारी रखकर किया सराहनीय काम

Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank

Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank

नयी दिल्ली| केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण दौर में केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने स्कूली शिक्षा को डिजिटल माध्यम से लगातार जारी रखकर बेहद सराहनीय कार्य किया है। डॉ.निशंक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ओडिशा के नयागढ़ और राईरंगपुर में, राजस्थान के हनुमानगढ़ में और हरियाणा के फरीदाबाद में केंद्रीय विद्यालयों के नए भवनों का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा, ‘किसी भी संस्थान की ताकत, योग्यता एवं उसकी क्षमता का पता कठिन परिस्थितियों में उसके द्वारा किये गए कार्यों एवं उसके द्वारा लिए गए निर्णय से चलता है। कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण दौर में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने स्कूली शिक्षा को डिजिटल माध्यम से अनवरत जारी रख कर बेहद सराहनीय कार्य किया है।’

केंद्रीय मंत्री ने बताया, ‘अब तक अस्थायी भवन से संचालित इन चारों स्कूलों के निमार्ण पर लगभग 68.60 रुपये करोड़ की लागत लगी और इनसे ओडिशा, हरियाणा और राजस्थान में लगभग 4000 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। ये भवन कक्षा-कक्षों, प्रयोगशालाओं, कंप्यूटर प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, खेल-कूद एवं संगीत तथा दिव्यांग बच्चों हेतु आवश्यक सभी प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित हैं। ये भवन विद्यार्थियों के सवार्ंगीण विकास में सहायक सिद्ध होंगे।’

यूजर को मल्लिका शेरावत ने दिया मुहतोड़ जवाब, बोलीं- ‘मेरी फिल्मों से दिक्कत है, तो मत देखा करो’

केंद्रीय विद्यालय संगठन की उपलब्धियों को गिनाते हुए डॉ.निशंक ने कहा, ‘1963 में स्थापित होने के बाद से ही यह संगठन शैक्षिक सेवा का अग्रणी एवं अनुकरणीय संस्थान बन चुका है। इस संगठन के अधीन वर्तमान में 1239 केंद्रीय विद्यालय संचालित है जो 25 क्षेत्रीय कायार्लयों के डायरेक्शन में अपने अपने क्षेत्र में ‘लघु भारत’के प्रतीक दिखते हैं। इन्हें हम राष्ट्रीय एकता का सिंबल भी कह सकते हैं।’

उन्होंने कहा ‘सीबीएसई द्वारा जारी वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों में केवीएस के कक्षा 10 में 99.23 प्रतिशत और कक्षा 12 में 98.62 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। ये नतीजे प्रशंसा योग्य हैं और केवीएस की शैक्षणिक गुणवत्ता के कारण ही प्रत्येक वर्ष केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए बहुत बड़ी संख्या में आवेदन हमारे मंत्रालय में आते हैं।’

कोरोना संकट काल में ऑनलाइन शिक्षा में केवीएस द्वारा किये गए कायोर्ं पर प्रकाश डालते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘केवीएस ने कुछ एक्शन पॉइंट्स तथा एसेंशियल प्रोटोकॉल्स के माध्यम से अपने सभी क्षेत्रीय कायार्लयों को निदेर्श दिया कि वे अपने सभी छात्रों की शिक्षा को अनवरत जारी रखने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करें।

छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखकर केंद्रीय विद्यालयों ने एनआईओएस तथा स्वयं प्रभा जैसे पोर्टल पर लाइव सेशन एवं स्काइप, लाइव वेब चैट की मदद से छात्रों की समस्यायों का हर संभव समाधान उपलपब्ध करवाया। इसके अलावा विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा विशेष कार्यक्रम जिज्ञासा, अटल टिंकरिंग लैब, प्रकृति इत्यादि संचालित किये जा रहे हैं. अपने इन्ही सब प्रयासों के द्वारा आज केंद्रीय विद्यालयों ने शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट पहचान बनाई है।’

Exit mobile version