Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रमेश पोखरियाल निशंक : 16 अक्टूबर को जारी होगा नीट रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा Cbse board exam

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा

नई दिल्ली| केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) शुक्रवार 16 अक्टूबर को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम जारी करेगी। सही समय की सूचना बाद में दे दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं भी दीं। परीक्षार्थी नतीजों की घोषणा होने पर ntaneet.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

उम्मीद थी कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का रिजल्ट सोमवार या मंगलवार को जारी कर दिया जाएगा। लेकिन सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोरोना संक्रमित व कन्टेनमेंट जोन में रहने वाले बच्चों को परीक्षा की इजाजत देने के बाद रिजल्ट की नई डेट 16 अक्टूबर तय की गई है। जो बच्चे कोरोना संक्रमण और कन्टेनमेंट जोन में घर होने के चलते 13 सितंबर को परीक्षा नहीं दे पाए थे, वह 14 अक्टूबर को परीक्षा देंगे। इसके दो दिन बाद यानी 16 अक्टूबर को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

सरकारी संस्थान में 10वीं 12वीं पास के लिए क्लर्क, एलडीसी और MTS के पदों पर निकली भर्तियां

नीट परीक्षा देश भर में 13 सितंबर को पेन पेपर मोड में आयोजित हुई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 85 फीसदी से 90 फीसदी परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था।

इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को देश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में संचालित एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा।

Exit mobile version